Advertisement

Budget Session 2023: राष्ट्रपति के अभिभाषण से आज होगी संसद के बजट सत्र की शुरूआत

नई दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण से इसकी शुरूआत होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। बता दें कि इस सत्र की सभी बैठकें पुराने संसद […]

Advertisement
Budget Session 2023: राष्ट्रपति के अभिभाषण से आज होगी संसद के बजट सत्र की शुरूआत
  • January 31, 2023 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति के अभिभाषण से इसकी शुरूआत होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगी। इसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। बता दें कि इस सत्र की सभी बैठकें पुराने संसद भवन में ही होंगी, हालांकि नया संसद भवन बनकर लगभग तैयार हो चुका है। संभावाना जताई जा रही है कि संसद की अगली बैठक नए संसद भवन में आयोजित हो सकती है।

अहम घोषणाएं कर सकती है सरकार

संसद सत्र के दौरान केंद्र सरकार का बड़ा फोकस बजट को पारित कराने का होगा। गौरतलब है कि यह मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। ऐसे में इस बजट में सरकार कई अहम घोषणाएं कर सकती है। 27 दिन चलने वाले इस सत्र में सरकार अपने उन सभी कामों को निपटा सकती है, जिसका ऐलान उसने पूर्व में किया हुआ है। जिनमें भारतीय उच्च शिक्षा आयोग समेत चुनाव सुधारों से जुड़े कई विधेयक शामिल हो सकते हैं।

31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा

बता दें कि संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। इस बीच में करीब एक महीने का अवकाश भी रहेगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा। वहीं, दूसरा सत्र 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। इस लंबे सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें होंगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement