Budget Session 2022: ऑल पार्टी मीटिंग का बड़ा फैसला अब 12 घंटे बजट के बाद 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा

Budget Session 2022: नई दिल्ली, Budget Session 2022:  लोकसभा की बिजनेस एडवायजरी समिति (Business Advisory Committee of Lok Sabha) ने सोमवार को बताया कि ऑल पार्टी मीटिंग में इस बात सहमति बनी कि बुधवार को 12 घंटे बजट पर और 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा किया. बता दें कि लोकसभा […]

Advertisement
Budget Session 2022: ऑल पार्टी मीटिंग का बड़ा फैसला अब 12 घंटे बजट के बाद 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा

Aanchal Pandey

  • January 31, 2022 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Budget Session 2022:

नई दिल्ली, Budget Session 2022:  लोकसभा की बिजनेस एडवायजरी समिति (Business Advisory Committee of Lok Sabha) ने सोमवार को बताया कि ऑल पार्टी मीटिंग में इस बात सहमति बनी कि बुधवार को 12 घंटे बजट पर और 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा किया. बता दें कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा बुधवार से शुरू होगी. ऐसे में 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चा में जवाब देने की संभावनाएं जताई जा रही हैं. दरअसल, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए चार दिन तय किए गए हैं, जो 2 फरवरी से शुरू होंगे.

ऑल पार्टी मीटिंग में हुआ फैसला

बता दें सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. इस बैठक की अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने की जिसमें कई दलों के नेता मौजूद रहे. इस बैठक में राज्यसभा और लोकसभा के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया था. बैठक का मकसद बजट सत्र के सुचारु रूप से संचालन पर चर्चा करना था. वहीं, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कई पार्टियों ने पेगासस का मुद्दा उठाया है, इस मुद्दे पर जांच चल रही है इसलिए बजट सत्र के दौरान बाकी सारे मसलों के अलावा बजट से जुड़े चीज़ों पर ही चर्चा होनी चाहिए.

सदन की कार्यवाही में सभी दल करेंगे सहयोग- ओम बिरला

सोमवार को बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इस दौरान ओम बिरला ने बताया कि सभी दलों के नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया है कि बजट सत्र में वे सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग करेंगे.

यह भी पढ़ें:

Budget Session 2022 : संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति ने अभिभाषण में कहा कोरोनाकाल में गरीबों का रखा ख्याल

Advertisement