Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget Session 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- 2014 से पहले देश में था अनिश्चितता का माहौल

Budget Session 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- 2014 से पहले देश में था अनिश्चितता का माहौल

Budget Session 2019: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया. उन्होंने साढ़े चार साल में नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियां संसद के सामने रखीं, जिसमें जीएसटी, 10 प्रतिशत सवर्ण आरक्षण भी शामिल है.

Advertisement
  • January 31, 2019 11:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को बजट सत्र की शुरुआत से पहले संसद में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. राष्ट्रपति ने कहा, साल 2014 से पहले देश अनिश्चिताओं के दौर से गुजर रहा था. चुनाव के बाद सरकार ने न्यू इंडिया की पहल की. राष्ट्रपति ने कहा, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 9 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण हुआ, जिससे ग्रामीण स्वच्छता का दायरा बढ़कर 98 प्रतिशत हो गया है, जो 2014 में 40 प्रतिशत से भी कम था. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, महिलाएं चूल्हे के धुएं के कारण बीमार रहती थीं और पूरे परिवार का स्वास्थ्य प्रभावित होता था. ज्यादातर समय ईंधन जुटाने में लग जाता था. इन महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 6 करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए हैं. दशकों के प्रयास के बाद भी साल 2014 तक हमारे देश में केवल 12 करोड़ गैस कनेक्शन थे. बीते केवल साढ़े चार वर्षों में सरकार ने कुल 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन से जोड़ा है. आइए आपको बताते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें:

  1. राष्ट्रपति ने कहा, प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान’ के तहत देश के 50 करोड़ गरीबों के लिए गंभीर बीमारी की स्थिति में, हर परिवार पर प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के इलाज खर्च की व्यवस्था की गई है. सिर्फ 4 महीने में ही इस योजना के तहत 10 लाख से ज्यादा गरीब अपना इलाज करवा चुके हैं.
  2. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देश भर में अब तक 600 से ज्यादा जिलों में 4,900 जन औषधि केन्द्र खोले जा चुके हैं. इन केंद्रों में 700 से ज्यादा दवाइयां बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराई जा रही हैं. सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजन’ और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के रूप में लगभग 21 करोड़ गरीब भाई-बहनों को बीमा सुरक्षा कवच मुहैया कराया गया है. 
  3. राष्ट्रपति ने कहा, तमिलनाडु के मदुरै से लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा तक और गुजरात के राजकोट से लेकर असम के कामरूप तक, नए ‘एम्स’ बनाए जा रहे हैं. गांवों में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए बीते चार वर्षों में मेडिकल की पढ़ाई में 31 हजार नई सीटें जोड़ी गई हैं.
  4. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार की ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया जा चुका है. जबकि साल 2014 के पहले, पांच साल में सिर्फ 25 लाख घरों का ही निर्माण हुआ था. साल 2014 में 18 हजार से अधिक गांव ऐसे थे, जहां बिजली नहीं पहुंची थी. आज देश के हर गांव तक बिजली पहुंच गई है. प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत अब तक 2 करोड़ 47 लाख घरों में बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है.
  5. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण करके सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए हैं. सरकार चाहती है कि मध्यम वर्ग की पूंजी बढ़े और निवेश के नए विकल्पों से उनकी आय और भी बढ़े.
  6. राष्ट्रपति ने कहा, किसी नाबालिग के साथ बलात्कार करने के जघन्य अपराध की सजा के लिए सरकार ने अपराधी को फांसी की सजा देने का प्रावधान किया है. हमारी मुस्लिम बेटियों को डर और भय की जिन्दगी से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार तीन तलाक से जुड़े कानून को संसद से पारित करवाने का लगातार प्रयास कर रही है.
  7. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, शीत सत्र में संसद द्वारा संविधान का 103वां संशोधन पारित करके गरीबों को आरक्षण का लाभ पहुंचाने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. यह पहल देश के उन गरीब युवक-युवतियों के साथ न्याय करने का प्रयास है जो गरीबी के अभिशाप के कारण वंचित महसूस कर रहे थे.
  8. राष्ट्रपति ने कहा, 22 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को फसल की लागत का डेढ़ गुना से अधिक करने का ऐतिहासिक फैसला लिया. इसके साथ ही किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई.
  9. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, 2014 में देश में मात्र 59 ग्राम पंचायतों तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंच पाई थी. आज एक लाख 16 हजार ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ दिया गया है और लगभग 40 हजार ग्राम पंचायतों में वाई-फाई हॉटस्पॉट लगा दिए गए हैं.
  10. राष्ट्रपति ने कहा, GST से देश में एक ईमानदार और पारदर्शी व्यापारिक व्यवस्था का निर्माण हो रहा है जिसका काफी बड़ा लाभ देश के युवाओं को मिल रहा है. इस व्यवस्था से व्यापारियों के लिए पूरे देश में कहीं पर भी व्यापार करना आसान हुआ है और उनकी कठिनाइयां कम हुई हैं.
  11. राष्ट्रपति ने कहा, साल 2014 से पहले जहां 3.8 करोड़ लोगों ने अपना रिटर्न फाइल किया था, वहीं अब 6.8 करोड़ से ज्यादा लोग आयकर रिटर्न फाइल करने के लिए आगे आए हैं.आज करदाता को यह विश्वास है कि उसका एक-एक पैसा राष्ट्र-निर्माण में ईमानदारी के साथ खर्च किया जा रहा है.
  12. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, हमारी सेनाएं और उनका मनोबल, 21वीं सदी के भारत के सामर्थ्य का प्रतीक हैं. सरकार ने चार दशकों से लंबित वन रैंक वन पेंशन की मांग को न सिर्फ पूरा किया बल्कि 20 लाख पूर्व-सैनिकों को 10,700 करोड़ रुपए से ज्यादा के एरियर का भुगतान भी किया.
  13. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, दशकों के अंतराल के बाद भारतीय वायुसेना, आने वाले महीनों में, नई पीढ़ी के अति आधुनिक लड़ाकू विमान-राफेल को शामिल करके, अपनी शक्ति को और सुदृढ़ करने जा रही है. जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए प्रतिबद्ध मेरी सरकार द्वारा 80 हजार करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया गया था.
  14. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, गंगा में गिरने वाले दर्जनों बड़े नालों को बंद करके, औद्योगिक कचरों को रोककर, शहरों के किनारे अनेक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर मेरी सरकार, गंगा को स्वच्छ बनाने के अभियान में तत्परता के साथ जुटी हुई है. नमामि गंगे मिशन के तहत अब तक 25 हजार 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को स्वीकृति दी जा चुकी है.
  15. राष्ट्रपति कोविंद ने कहा, अब भारत, मोबाइल फोन बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. Make in India के तहत ही आंध्र प्रदेश में, एशिया के सबसे बड़े MedTech Zone की स्थापना की जा रही है.

Interim Budget 2019 Tax Exemption: 5 लाख तक की आय होगी टैक्स फ्री! अंतरिम बजट में नरेंद्र मोदी सरकार चलेगी मास्टरस्ट्रोक

Lok Sabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव से पहले भारत में भड़क सकती है सांप्रदायिक हिंसा, अमेरिकी खुफिया विभाग का दावा

Tags

Advertisement