नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हेक्टेयर यानी 8 बीघा से कम जमीन है, उन्हें हर महीने 500 यानी सालाना 6,000 रुपये दिए जाएंगे. मोदी सरकार का दावा है कि करीब 12 करोड़ किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. नहीं मोदी सरकार के इस दावे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा है कि जरूरतमंद किसानों को हर महीने 500 यानी हर दिन मात्र 17 रुपये देना उनका अपमान करना है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. शुक्रवार को वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा बजट में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना की घोषणा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट किया- माननीय NoMo, पिछले 5 साल के दौरान आपकी अक्षमता और अहंकार की वजह से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं. अब उनको हर दिन 17 रुपये के हिसाब से महीने में 500 रुपये देना उनकी मेहनत और मांग का अपमान है. वहीं, मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट पर कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने कहा है कि यह अंतरिम बजट नहीं, बल्कि चुनाव प्रचार का भाषण था.
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने इस योजना के जरिये किसानों को खुश करने की कोशिश की है. दरअसल, पिछले साल 2 राज्यों में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद कहा जाने लगा है कि किसान मोदी सरकार से खुश नहीं हैं. वहीं कांग्रेस द्वारा किसानों के कर्ज माफ करने के दावों का सकारात्मक असर दिखा है. इसके बाद मोदी सरकार ने बजट में किसानों के लिए इस योजना की घोषणा कर उन्हें साधने की कोशिश की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बजट की काफी तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि सरकार 75 हजार करोड़ का बोझ सहन कर किसान भाइयों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगी.
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…