नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार-23 जुलाई को लोकसभा में नई सरकार का पहला बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपना भरोसा जताया है. उन्हें (पीएम मोदी) ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा चुना है. मुश्किल दौर में भी देश की अर्थव्यवस्था लगातार चमक रही है.
वित्त मंत्री ने इस बजट में किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. आइए जानते हैं बजट की 10 बड़ी बातें…
वित्त मंत्री सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हम किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से बेनिफिट स्कीम लाएंगे. इसके साथ ही 6 करोड़ किसानों की जानकारी को लैंड रजिस्ट्री पर लाया जाएगा. साथ ही 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड को जारी किया जाएगा.
निर्मला सीतारमण ने बजट-2024 के दौरान महिलाओं और लड़कियों के लिए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने महिलाओं और लड़कियों को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान की घोषणा की.
वित्त मंत्री ने बजट में युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया. युवाओं को पहली जॉब पर 15 हजार रुपये दिए जायेंगे. मोदी सरकार टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराएगी. इसके बदले उन्हें 5 हजार रुपये की मदद भी की जाएगी.
वित्त मंत्री सीतारमण ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की है. बजट में आंध्र और बिहार के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए विशेष स्कीम का ऐलान हुआ है. बिहार को 41 हजार करोड़, आंध्र को 15 हजार करोड़ का पैकेज दिया गया है.
सीतारमण ने एमएसएमई सेक्टर के लिए भी कई ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सिडबी की पहुंच को और बढ़ाने के लिए अगले 3 वर्षों में नई ब्रांच खोली जाएंगी, 24 ब्रांच इसी साल खुल जाएंगी. 50 मल्टी प्रोडक्ट फूड यूनिट सेटअप के लिए सरकार मदद देगी. ई कॉमर्स एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्राइवेट सेक्टर के साथ मिलकर स्कीम लाएगी.
सर्विस सेक्टर को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की स्कीम्स के जरिए प्राइवेट सेक्टर को हर एरिया में मदद दी जाएगी. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के माध्य से 3.3 लाख करोड़ रुपए कंपनियों को दिए गए. विवादों के निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा. रिकवरी के लिए भी अतिरिक्त ट्रिब्यूनल को बनाया जाएगा. शहरों के क्रिएटिव रीडेवलपमेंट के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन और उसके पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया है. इसके साथ ही सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी को 6 प्रतिशत कम किया गया है. ऐसे में अब मोबाइल फोन, सोना और चांदी को सस्ते में खरीद सकेंगे.
कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती.
मोबाइल फोन और चार्जरों पर सीमा शुल्क कम किया गया.
प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटाई गई.
सोना-चांदी पर 6% कम ड्यूटी घटाई गई.
मछली का भोजन.
चमड़े से बनी वस्तुएं.
रसायन पेट्रोकेमिकल.
पीवीसी फ्लेक्स.
कपड़े और जूते सस्ते होंगे.
एक्सरे ट्यूब पर छूट दी गई.
वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार से बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है. इसके अलावा 0 से 3 लाख तक अब कोई टैक्स नहीं देना होगा. वहीं, 3 से 7 लाख रुपए तक 5 फीसदी, 7 से 10 लाख रुपए तक 10 फीसदी, 10 से 12 लाख रुपए तक 15 फीसदी. 12 से 15 लाख तक 20 फीसदी. 15 लाख से ज्यादा की सैलरी पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा.
सीतारमण ने बताया कि जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन दिया जाएगा. लोन का 3 प्रतिशत तक पैसा सरकार अपनी ओर से देगी. इसके लिए ई वाउचर्स को लाया जाएगा, जो हर साल एक लाख छात्रों को मिलेंगे.
भारत के ऐसे वित्त मंत्री जो नहीं पेश कर पाए थे बजट, जानें कारण
टीम इंडिया की जीत में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की विस्फोटक बल्लेबाजी ने महत्वपूर्ण…
स्पीकर बिरला ने एक सख्त निर्देश जारी किया है, इसके तहत अब कोई भी सांसद…
नई दिल्ली : नया साल हर किसी के लिए एक नई उम्मीद लेकर आता है।…
अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए राहुल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा…
महाकुंभ से पहले संगम के नाविकों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर…
रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 से पहले RCB पर बड़ा आरोप लगा दिया, जिसका वीडियो…