September 28, 2024
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget 2024: अंतरिम बजट से महिलाओं और युवाओं को क्या मिला? जानें बड़ी बातें
Budget 2024: अंतरिम बजट से महिलाओं और युवाओं को क्या मिला? जानें बड़ी बातें

Budget 2024: अंतरिम बजट से महिलाओं और युवाओं को क्या मिला? जानें बड़ी बातें

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 1, 2024, 1:26 pm IST

नई दिल्ली। अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) में महिलाओं, युवा, नौकरी और शिक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण एलान किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बजट पेश करते हुुए कहा कि हमारे युवा देश की उच्च आकांक्षाएं हैं, अपने वर्तमान पर गर्व है और उज्ज्वल भविष्य के लिए उम्मीद और विश्वास है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि हमारे सरकार को उसके शानदार काम के आधार पर एक बार फिर से लोग शानदार जनादेश देंगे। आइए बताते हैं बजट की क्या हैं बड़ी बातें-

बजट की बड़ी बातें

– वित्त मंत्री ने बताया कि पीएम स्वनिधि से 18 लाख वेंडर्स को मदद की गई है।
– किसान सम्मान निधि और प्रधानमंत्री फसल योजना से अन्नदता को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया। 11.8 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है।
– वित्त मंत्री ने कहा कि 1.40 करोड़ युवाओं को स्किल इंडिया की ट्रेनिंग दी गई है।
– देश में 15 नए AIIMS और 390 नए विश्वविद्यालय बने।
– वित्त मंत्री ने कहा कि आम आदमी की आय 50 प्रतिशत बढ़ी है।
– पीएम आवास योजना के कारण 70 फिसदी घर की मालकिन महिलाएं बन गई हैं।
– सरकार ने अब तक कुल 3 करोड़ घर बनाने के अपने लक्ष्य को हासिल किया है। इस योजना के माध्यम से अगले 5 साल में 2 करोड़ और घर बनाएंगे।
– उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी 28 प्रतिशत बढ़ गई है।
– देश में एयरपोर्ट्स की संख्या 149 हो गई है। टियर 2 और टियर 3 पर विशेष फोकस है।
– नमो भारत तथा मेट्रो ट्रेन पर फोकस होगा।
– प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के तहत एक करोड़ घरों पर सोलर लगाए जाएंगे।
– एनर्जी, मिनरल तथा सीमेंट के लिए 3 नए कोरिडोर शुरू होंगे।
– वित्त मंत्री नेकहा कि कोयला गैसीफिकेशन से नेचुरल गैस का सरकार आयात घटाएगी।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन