Budget 2024: महंगे हो सकते हैं स्मार्टफोन, सरकार कस्टम ड्यूटी कर सकती है कम

नई दिल्ली: सरकार चुनाव से पहले अंतरिम बजट की तैयारी कर रही है। इस दौरान 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश होने जा रहा है और इस बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। इस समय आगामी बजट को लेकर कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक आइटम सस्ते होंगे, क्योंकि(Budget 2024) सरकार इंपोर्ट ड्यूटी को कम कर सकती है।

मेक इन इंडिया को मिलेगा बढ़ावा

हाल ही में ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्मार्टफोन बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जा सकता है। रिसर्चर्स के अनुसार सरकार के इस कदम से मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और अगर वास्तव में ऐसा होता है कि निश्चित तौर पर स्मार्टफोन सस्ते होंगे।

बता दें कि जीटीआरआई रिपोर्ट स्मार्टफोन घटकों पर मौजूदा(Budget 2024) आयात शुल्क को 7.5% से 10% तक बनाए रखने की सफलता को रेखांकित करती है। जीटीआरआई के मुताबिक, इस टैरिफ संरचना ने स्मार्टफोन उत्पादन के लिए शुल्क मुक्त आयात का समर्थन करने में, निर्यात को बढ़ावा देने में और भारत के स्मार्टफोन बाजार के विकास में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस दौरान रिपोर्ट का यह कहना है कि इन टैरिफों में बदलाव से उद्योग की वृद्धि और दीर्घकालिक विकास के बीच हासिल किया गया नाजुक संतुलन बाधित हो सकता है।

मार्केट प्रोडक्शन 82 बिलियन डॉलर तक जा सकता है

एक अनुमान के अनुसार यदि सरकार इंपोर्ट ड्यूटी में राहत देती है तो भारत का घरेलू उत्पादन 28 फीसदी तक बढ़ सकता है। वहीं स्मार्टफोन प्रोडक्शन का मार्केट 82 बिलियन डॉलर तक जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार इंपोर्ट ड्यूटी में कमी के बाद प्रीमियम फोन ज्यादा सस्ते होंगे। हालांकि, बजट फ्रैंडली फोन पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा।

Budget 2024: संसद के 2024 बजट सत्र से पहले सरकार करेगी सर्वदलीय बैठक

Tags

Budget 2024budget 2024 hindibudget 2024 impactbudget smartphone 2024custom dutyinkhabarsmartphone budget 2024Tech Diary Hindi NewsTech Diary News in HindiTechnology News in Hindi
विज्ञापन