नई दिल्ली: केंद्रीय बजट-2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना-चांदी और मोबाइल फोन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन और उसके पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया है. इसके साथ ही सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी को 6 प्रतिशत कम किया […]
नई दिल्ली: केंद्रीय बजट-2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना-चांदी और मोबाइल फोन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि मोबाइल फोन और उसके पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया गया है. इसके साथ ही सोना और चांदी के गहनों पर कस्टम्स ड्यूटी को 6 प्रतिशत कम किया गया है. ऐसे में अब मोबाइल फोन, सोना और चांदी को सस्ते में खरीद सकेंगे.
-सरकार की स्कीम्स के जरिए प्राइवेट सेक्टर को हर एरिया में मदद दी जाएगी.
-नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल के माध्य से 3.3 लाख करोड़ रुपए कंपनियों को दिए गए.
-विवादों के निपटारे के लिए अतिरिक्त ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा.
-रिकवरी के लिए भी अतिरिक्त ट्रिब्यूनल को बनाया जाएगा.
-शहरों के क्रिएटिव रीडेवलपमेंट के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी.
वित्त मंत्री सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हम किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के माध्यम से बेनिफिट स्कीम लाएंगे. इसके साथ ही 6 करोड़ किसानों की जानकारी को लैंड रजिस्ट्री पर लाया जाएगा. साथ ही 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड को जारी किया जाएगा.
Budget 2024: टॉप 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका, मिलेंगे 5 हजार