Budget 2024: आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाने का हुआ एलान, इन लोगों को भी मिलेगा निशुल्क इलाज का लाभ

नई दिल्लीः मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर दिया है। इस बार केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया है। लोकसभा में बजट पेश करते वक्त वित्त मंत्री ने बताया कि आयुष्मान योजना के दायरे को बढ़ा दिया गया है। अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और ASHA कार्यकर्ताओं को भी इस स्कीम का फायदा मिल सकेगा। वह भी अब इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकती है। आयुष्मान योजना के तहत लाभार्थी और उसके परिवार को 5 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है।

सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए टीकाकरण योजना

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश में मेडिकल कॉलेजों की सर्विस में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा उन्होंने टीकाकरण को लेकर भी कई घोषणा की है। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए अब सरकार द्वारा टीकाकरण लगाया जाएगा। लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर का टीका निशुल्क लगाया जाएगा। बता दें सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के विकास के लिए भी सरकार द्वारा कदम उठाया जाएगा।

क्या है आयुष्मान भारत योजना ?

सरकार ने हेल्थ इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिए आयुष्मान भारत योजना () की है। इस योजना में लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है। इस योजना की खास बात है कि इस स्कीम का फायदा सरकारी और प्राइवेट दोनों में मिलता है। इस योजना में कई गंभीर बिमारिओं की सूची शामिल है।

यह भी पढ़ें- http://Jackie Shroff Birthday: जैकी श्रॉफ के 67वें जन्मदिन पर देखें कुछ अनदेखी तस्वीरें

 

 

 

 

 

 

Tags

Anganwadi honorariumAnganwadi workersannouncement for Asha workersAyushman Yojanabig announcement in the budgetbudgetBudget 2024Budget 2024 Live UpdatesBudget Time 2024business news
विज्ञापन