Budget 2023: बजट से पहले क्यों होती है ‘हलवा सेरेमनी’ , जानिए इस से जुड़ी रोचक बातें

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी को देश का आम बजटपेश करने वाली हैं। बता दें , बजट को लेकर तमाम बातें काफी पहले से ही की जा रही है। हर साल पेश होने वाले आम बजट में आमतौर पर सरकार अगले वित्त वर्ष की प्रमुख वित्तीय योजनाओं के बारे […]

Advertisement
Budget 2023: बजट से पहले क्यों होती है ‘हलवा सेरेमनी’ , जानिए इस से जुड़ी रोचक बातें

Tamanna Sharma

  • January 31, 2023 9:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल यानी 1 फरवरी को देश का आम बजटपेश करने वाली हैं। बता दें , बजट को लेकर तमाम बातें काफी पहले से ही की जा रही है। हर साल पेश होने वाले आम बजट में आमतौर पर सरकार अगले वित्त वर्ष की प्रमुख वित्तीय योजनाओं के बारे में ही बताती है। इस बजट में अलग-अलग विकास कार्यों के लिए अलग-अलग मंत्रालयों को धन आवंटित किया जाता है , हालांकि ये सब बातें ऐसी हैं जो आपको या तो पता हैं या आप आराम सेइसे कहीं पढ़ सकते हैं। लेकिन हम आपको आम बजट से जुड़ी कुछ ऐसी रोचक जानकारियां देंगे जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

क्या होती है ‘हलवा सेरेमनी’

‘हलवा सेरेमनी’ वित्त मंत्रालय की ओर से मनाया जाने वाला एक अवसर होता है, जो बजट प्रिंटिंग प्रक्रिया की शुरुआत का एक प्रतीक है। ‘हलवा’ एक पारंपरिक ‘कढाई’ (बड़ी कड़ाही) में इसको तैयार किया जाता है और देश के लिए बजट बनाने की कवायद में शामिल भी सभी कर्मचारियों को परोसा जाता है।

बजट से जुड़ी कुछ रोचक बातें

  • 2019 से पहले तक देश के वित्त मंत्री बजट को बही खाते के रूप में एक सूटकेस में इसको रखकर लाते थे, लेकिन निर्मला सीतारमण ने इस परंपरा को 2019 में तोड़ा दिया था। वह एक फाइल को लाल कपड़े में लपेटकर संसद पहुंची थी।इस फाइल को बही खाता ही बताया गया था।
  • आर के शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को आजाद भारत का पहला बजट संसद में पेश किया था। बता दें , चेट्टी ने 1947 से 1948 तक भारत के पहले वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया था।
  • देश की आजादी से लेकर अब तक कुल 73 आम बजट, 14 अंतरिम बजट और 4 स्पेशल या मिनी बजट पेश हो गए है।
  • जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ऐसे पीएम हैं जिन्होंने बजट भी पेश किया हुआ है।
  • 2016 से पहले तक बजट फरवरी के आखिरी दिनों में पेश हुआ करता था , लेकिन अरुण जेटली ने इस परंपरा को 2017 में तोड़ दिया था। उन्होंने तब 1 फरवरी को बजट पेश किया था और तब से लेकर अब तक इसी तारीख को बजट पेश किया जाता है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement