नई दिल्ली: बजट 2023 के ऐलान के साथ ही केंद्र सरकार ने देश में महिलाओं को और भी सशक्त करने की योजना बना ली है. बजट 2023-2024 में वित्त मंत्री ने महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए महिला सम्मान बचत पत्र योजना की शुरुआत करने की घोषणा की है. इस योजना में महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज दिया जाएगा. इस योजना को लेकर सरकार की काफी सराहना की जा रही है.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना के तहत महिलाएं अब अच्छी खासी सेविंग कर उसपर अच्छा ख़ासा ब्याज पा सकती हैं. महिलाओं के लिए लाई गई इस स्पेशल स्कीम के तहत महिलाओं या लड़कियों के नाम पर जमा की गई 2 लाख रुपये तक की राशि पर 7.5% का ब्याज मिलेगा। ये योजना मार्च 2025 तक लागू रहेगी जिसमें आंशिक निकासी की सुविधा भी होगी।
इस योजना से महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।
सरकार ने देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए नया प्लान बनाया है।
राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय भी स्थापित करने की योजना बनाई जाएगी.
बच्चों और युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जाएगी.
ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्व सहायता समूह से जोड़ा गया है. ऐसा दीन दयाल अंत्योदय योजना के तहत किया जाएगा.
आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक स्वंय सहायता समूह को पहुंचाने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाए जाएंगे।
लगभग तीन करोड़ महिला किसानों को योजना के तहत 54,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2022 तक भारत में वेतनभोगी कर्मचारियों की संख्या करीब 8.6 करोड़ तक थी. ऐसे में केंद्र की ओर से किए गए टैक्स स्लैब में बदलाव से करोड़ों वेतनभोगियों को फायदा मिल सकता है. बता दें, भारत में शहरों के वेतनभोगियों की औसतन सैलरी 3 लाख रुपये सालाना है. इसके अलावा टैक्स स्लैब की संख्या अब 7 से 5 हो गई है. इसका भी फायदा कई वर्गों को मिलेगा.
पहला स्लैब (3 से 6 लाख) – 5 फीसदी टैक्स देना होगा।
दूसरा स्लैब (6 से 9 लाख) – 10 फीसदी टैक्स लगेगा।
तीसरा स्लैब (9 से 12 लाख) – 15 फीसदी टैक्स लगेगा
चौथा स्लैब (12 से 15 लाख) – 20 फीसदी टैक्स
इससे अधिक कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लागू होगा।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…