नई दिल्ली। लगातार 3 साल से टूरिज्म सेक्टर कोरोना महामारी के चलते कमाई कर पाने में असफल रहा है। देश में महामारी की वजह से टूरिज्म सेक्टर की कमाई में तंगी नजर आई है। लेकिन इस साल से ये सेक्टर वापस पटरी पर आ गया है। इस साल 2023 के बजट को लेकर सेक्टर ने […]
नई दिल्ली। लगातार 3 साल से टूरिज्म सेक्टर कोरोना महामारी के चलते कमाई कर पाने में असफल रहा है। देश में महामारी की वजह से टूरिज्म सेक्टर की कमाई में तंगी नजर आई है। लेकिन इस साल से ये सेक्टर वापस पटरी पर आ गया है। इस साल 2023 के बजट को लेकर सेक्टर ने काफी उम्मीदें लगाई हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फ़रवरी को संसद में आम बजट (यूनियन बजट) प्रस्तुत करेंगी। इस बजट में अगले वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए सेक्टरों ने काफी उम्मीदें लगा रखी है। वहीं देश के टूरिज्म सेक्टर भी सरकार द्वारा सौगात मिलने का अनुमान लगा रहा है। भारत सरकार ने इस सेक्टर को अपने लिए मुख्य आय का साधन माना है। वित्त मंत्री द्वारा बजट से टूरिज्म सेक्टर को बड़ी सहायता मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है। यह साफ़ है कि इसका सीधा लाभ देश की आम जनता को जाएगा।
सेक्टर के जानकारों ने बताया है कि सरकार के लिए टूरिज्म को आय का अहम सोर्स माना जाता है। इस सेक्टर में विदेशी मुद्रा में बढ़ावा मिलता है। भारत में लगभग 18 प्रतिशत भारतीय अपनी नौकरी व अन्य संबंधित ज़रूरतों को पूरा करने के प्रयास में देश में यात्रा करते हैं। जिससे देश की आय पर काफी प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही होटल बुकिंग पर लगाने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी पर भी चर्चा जारी है। कह सकते हैं कि यह टैक्स रेट लोगों को यात्रा करने में रुकावट बन रहा है। टूरिज्म को भी सरकार से बढ़ते जीएसटी के प्रति राहत मिलने की आशा है।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार