नई दिल्ली। संसद में बजट का सत्र शुरू हो चुका है। वित्तमंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का यह पांचवां बजट है, साथ ही 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होने के कारण इस बजट की अहमियत काफी ज्यादा है। इस दौरान वित्त मंत्री ने आम आदमियों के लिए […]
नई दिल्ली। संसद में बजट का सत्र शुरू हो चुका है। वित्तमंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का यह पांचवां बजट है, साथ ही 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होने के कारण इस बजट की अहमियत काफी ज्यादा है। इस दौरान वित्त मंत्री ने आम आदमियों के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है।
इस दौरान निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा करते हुए पैन कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की है। सरकार की तरफ से यह फैसला केवाईसी की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया गया है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने स्टार्टअप के लिए रिस्क को कम करने की कोशिश के अलावा ट्रांसपोर्ट इंफ्रा के लिए 75000 हजार करोड़ रुपए का निवेश किए जाने की घोषणा की। आधार डिजी लॉकर की पहचान के तौर पर मान्य होगा। रेलवे की नयी योजना के लिए 75 हजार करोड़ रुपए दिए जाएंगे।