Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने किया नए टैक्स सिस्टम का ऐलान, 5 से बढ़ाकर 7 लाख की गई आयकर छूट

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2023-24 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री के बजट भाषण में सबसे बड़ी घोषणा नए टैक्स सिस्टम को लेकर की थी। निर्मला सीतामरण ने मध्य वर्ग को बड़ी राहत देते हुए आयकर छूट को 5 से बढ़ाकर […]

Advertisement
Budget 2023: निर्मला सीतारमण ने किया नए टैक्स सिस्टम का ऐलान, 5 से बढ़ाकर 7 लाख की गई आयकर छूट

Vaibhav Mishra

  • February 1, 2023 1:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में 2023-24 के लिए बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री के बजट भाषण में सबसे बड़ी घोषणा नए टैक्स सिस्टम को लेकर की थी। निर्मला सीतामरण ने मध्य वर्ग को बड़ी राहत देते हुए आयकर छूट को 5 से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया।

नई टैक्स व्यवस्था को जानिए

नए टैक्स सिस्टम के मुताबिक अब 3 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं होगा। 3 से 6 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा। वहीं, 6 से 9 लाख रुपये तक की आय पर 10 फीसदी टैक्स, 9 से 12 लाख रुपये तक की इनकम पर 15 प्रतिशत कर, 12 से 15 लाख रुपये तक आय पर 20 फीसदी टैक्स और 15 लाख से ऊपर की इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।

पुराना टैक्स सिस्टम क्या था?

बता दें कि इससे पहले पुरानी कर व्यवस्था में 2.5 लाख तक कमाई पर शून्य टैक्स, 2.5 से 5 लाख रुपये तक की आय पर फीसदी (87ए के तहत छूट), 5 से 7.5 लाख रुपये की इनकम पर 10 प्रतिशत, 7.5 से 10 लाख रुपये की आय पर 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये की इनकम पर 20 प्रतिशत, 12.5 से 15 लाख रुपये की आय पर 25 प्रतिशत और 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होता था।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement