Budget 2023: नए Tax स्लैब से आपकी इनकम पर क्या पड़ेगा प्रभाव?

नई दिल्ली: अगले ही साल (2024) लोकसभा चुनाव है. ऐसे में मोदी सरकार ने मिडिल क्लास को साधने का दांव चल दिया है. हर साल बजट से पहले आम आदमी की सबसे बड़ी अपेक्षा इनकम टैक्स में छूट होती है. इसी कड़ी में मोदी सरकार ने अब मिडिल क्लास को बजट के रूप में बड़ा तोहफा दे दिया है.

आयकर की नई दरें

दरअसल, बजट 2023 के तहत नया इनकम टैक्स स्लैब पेश किया गया है. इस नए टैक्स स्लैब में सबसे ज्यादा मध्यवर्गीय परिवार का ध्यान रखा गया है. अब आम आदमी को अपनी 7 लाख रुपये तक की सालाना आय पर आयकर नहीं देना होगा. इस प्रकार आयकर की नई टैक्स दर तय की गई है.

नया टैक्स स्लैब

पहला स्लैब (3 से 6 लाख) – 5 फीसदी टैक्स देना होगा।
दूसरा स्लैब (6 से 9 लाख) – 10 फीसदी टैक्स लगेगा।
तीसरा स्लैब (9 से 12 लाख) – 15 फीसदी टैक्स लगेगा
चौथा स्लैब (12 से 15 लाख) – 20 फीसदी टैक्स
इससे अधिक कमाई पर 30 फीसदी टैक्स लागू होगा।

वेतनभोगियों को फायदा

आंकड़ों के अनुसार नवंबर 2022 तक भारत में वेतनभोगी कर्मचारियों की संख्या करीब 8.6 करोड़ तक थी. ऐसे में केंद्र की ओर से किए गए टैक्स स्लैब में बदलाव से करोड़ों वेतनभोगियों को फायदा मिल सकता है. बता दें, भारत में शहरों के वेतनभोगियों की औसतन सैलरी 3 लाख रुपये सालाना है. इसके अलावा टैक्स स्लैब की संख्या अब 7 से 5 हो गई है. इसका भी फायदा कई वर्गों को मिलेगा.

आयकर अधिनियम में बदलाव

जानकारों के अनुसार सरकार ने नई टैक्स रिजीम पर अन्य सहूलियतों का भी ऐलान किया है. ऐसे में अब टैक्स की गणना की पुरानी व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म की जाएगी. इसका सीधा-सीधा ये अर्थ है कि कुछ वर्षों में आयकर अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मिलने वाली टैक्स छूट के प्रावधानों को वापस भी लिया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि न्यू टैक्स रिजीम में 15.5 लाख रुपये और उससे ज्यादा के लिए 52,500 रुपये तक स्टैंडर्ड डिडक्शन दिया जाएगा.

पुराने स्लैब में बदलाव

बता दें, पुराने स्लैब के हिसाब से 5 लाख रुपये तक आमदनी पर कोई आयकर नहीं देना पड़ता था. अब इस कैप को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया है. अब नई कर व्यवस्था के तहत बेसिक एग्जेम्प्शन लिमिट 3 लाख रुपये है. यह लिमिट पहले ढाई लाख रुपये पर थी. इसके अलावा अब 6 टैक्स स्लैब की जगह अब 5 टैक्स स्लैब होंगे. न्यू टैक्स रिजीम में 15.5 लाख तक की इनकम पर पहले 50 हजार रुपये का जो स्टैंडर्ड डिडक्शन था उसे 52500 रुपये कर दिया गया है.

Budget 2023: ‘युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे’ – वित्तमंत्री सीतारमण

Riya Kumari

Share
Published by
Riya Kumari

Recent Posts

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

45 minutes ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

2 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

4 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

5 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

5 hours ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

5 hours ago