नई दिल्ली। कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में प्रस्तुत आम बजट में सरकार ने किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान किए। बजट में सस्ते ब्याज पर अधिक लोन से लेकर डेयरी और मछली पालन तक को लेकर कई अहम घोषणाएं की गई हैं। बजट में आने वाले वित्त वर्ष के लिए सरकार ने कृषि ऋण के उद्देश्य को 11 प्रतिशत बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है। इसमें पशुपालन, डेयरी और मछली पालन पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा। इसको लेकर केंद्र सरकार का लक्ष्य कृषक समूह को रियायती दामों पर अधिक कृषि ऋण देना है।
कल बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपने बजट संबोधन में कृषि और इससे सम्बंधित क्षेत्रों के लिए बड़े ऐलान किए। सरकार एक नई उप-योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को आरंभ करेगी। इस योजना के तहत सप्लाई चेन को और भी बेहतर बनाने और मछली के बाजार को फ़ैलाने पर 6,000 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। इसके साथ ही साथ वित्त मंत्री ने बयान में कहा कि प्राकृतिक कृषि को अपनाने के लिए देश की सरकार एक करोड़ किसानों को तैयारी करेगी।
देश में अब खेती-किसानी के साथ-साथ कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को भी बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण इलाकों में युवाओं को इस मिशन से जोड़ने की कवायद भी की जाएगी।जिसके लिए सरकार एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड भी बनाएगी पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर फोकस करते हुए एग्री लोन लक्ष्य भी बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये तक कर दिया गया है।
फसल की उपज को सुरक्षित ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कृषि सेक्टर में स्टोरेज क्षमता का विकास होगा। इससे ना सिर्फ किसानों को अपनी उपज के सुरक्षित रख-रखाव में मदद दी जाएगी , बल्कि इसके साथ ही सही समय पर उपज बेचने से आय में भी बढ़त हो जाएगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगले 5 वर्षों में वंचित गांवों में बड़े लेवल पर सहकारी समितियों, प्राथमिक मत्स्य समितियों और डेयरी सहकारी समितियों स्थापना का लक्ष्य दिया गया है। जिसके लिए हर सुविधा और मदद उपलब्ध की जाएगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…