नई दिल्ली. Union Budget 2022-2023 Live Updates केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार का 10वां और अपना चौथा बजट लोकसभा में 11 बजे पेश करेंगी।
बजट 2022 को लेकर लोकसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण चल रहा है. उन्होंने कहा कि भारत कोरोना की तीसरी लहर के बावजूद भी आगे अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगा।
बजट 2022 को कैबिनेट की मीटिंग में औपचारिक मुहर मिल चुकी है, जिसके बाद अब थोड़ी देर में इसे संसद में पेश किया जाएगा.
संसद में बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की मीटिंग शुरू हो गई है, कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद इसे संसद में पेश किया जाएगा. इस मीटिंग में पीएम मोदी के साथ-साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रेलवे, संचार और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी इस कैबिनेट मीटिंग में शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट पेश होने से पहले कैबिनेट की बैठक के लिए पहुंच गए है, थोड़ी देर में बैठक शुरू की जाएगी.
बजट के संसद में पेश होने से पहले कैबिनेट मीटिंग के लिए सभी मंत्रियों का आना शुरू हो गया हैं. इसी क्रम में गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मीटिंग के लिए पहुंच गए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सभी को इन्तजार हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने के बाद संसद भवन पहुंच चुकी है. थोड़ी देर बाद बजट को लेकर कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे।
निर्मला सीतारमण करीब एक घंटे बाद संसद में बजट को पेश करेंगी। वहीँ इससे पहले बजट पेपर संसद भवन पहुंच चुके हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की.
ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट में मोदी सरकार किसानो को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने लम्बे बजट भाषण के लिए जानी जाती हैं. साल 2019 में उन्होंने 2 घंटे 15 मिनट से ज़्यादा लम्बा भाषण दिया था.
सुबह 9 बजे भाषण से पहले एक फोटो सेशन के लिए नॉर्थ ब्लॉक के बाहर मौजूद रहेंगी
सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी
दोपहर 3:45 बजट पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट लोकसभा में पेश करेंगी। वे कोरोना काल के बाद दूसरा बजट आज संसद के सामने रखेंगी, इस बजट से आम जनता को कई बड़ी उम्मीदें है. इस बजट में बढ़ती महंगाई (Inflation), एग्री सेक्टर (Agri Sector) और किसानों की परेशानियां, आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat), बढ़ते खतरों के बीच डिफेंस पर ध्यान, टैक्स नियमों और डिडक्शन (Tax Deduction) को लेकर बदलाव आदि अहम मुद्दे हैं, जिनके ऊपर इस बजट में खास फोकस रहने की उम्मीद है.
मोदी सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आज किसानों को बड़ी भेंट दे सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार इस बजट में किसानो के लिए नई लोन स्कीम लेकर आ सकती है. जिसके तहत एक लाख रुपये तक का कृषि लोन शून्य फीसदी के दर पर एक से पाच साल के अवधि के लिए दिया जा सकता है. लेकिन इसके लिए किसान को तय समय पर कर्ज का भुगतान करना होगा।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…