Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget 2021 Announcement : आम बजट में रेलवे और मेट्रो के लिए हुए बड़े ऐलान, 1,10,055 करोड़ रुपये किए गए आवंटित

Budget 2021 Announcement : आम बजट में रेलवे और मेट्रो के लिए हुए बड़े ऐलान, 1,10,055 करोड़ रुपये किए गए आवंटित

Budget 2021 Announcement : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-21 के लिए रेलवे के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं और 1,10,055 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा

Advertisement
Budget 2021 Announcement
  • February 1, 2021 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को संसद में बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया है. साथ ही आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना पर जोर देते हुए उन्होंने इस साल स्वास्थय बजट में इजाफा भी किया है. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2021-21 के लिए रेलवे के लिए भी बड़े ऐलान किए हैं और 1,10,055 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. उन्होंने कहा है कि भारतीय रेलवे के अलावा मेट्रो, सिटी बस बस सेवा को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. इसके लिए 18 हजार करोड़ रुपये की लागत लगाई जाएगी. अब मेट्रो लाइट को लाने पर जोर दिया जा रहा है. कोच्चि, बेंगलुरु, चेन्नई, नागपुर, नासिक में मेट्रो प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने का ऐलान किया भी किया गया है.

सीतारमण ने कहा, रेलवे के लिए रेल योजना 2030 तैयार है. यह योजना 2030 तक रेलवे प्रणाली में बेहतरी के लिए है. जैसे मेक इन इंडिया को सक्षम करने के लिए उद्योग के लिए लॉजिस्टिक लागत में कमी लाना वेस्टर्न और ईस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर जून, 2022 तक तैयार हो जाएगा. वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर, NHAI के टोल रोड, एयरपोर्ट जैसे संसाधनों को असेट मोनेटाइजेशन मेनेजमेंट के दायरे में लाया जाएगा.

बता दें कि 2017 से पहले आम बजट और रेलवे बजट अलग-अलग पेश किया जाता था, लेकिन अरुण जेटली पहले ऐसे वित्त मंत्री रहे, जिन्होंने आम बजट और रेलवे बजट को संयुक्त रूप से पेश किया. उन्होंने एक फरवरी 2017 को दोनों बजट को अलग-अलग पेश ना करते हुए एक ही बजट के तौर पर पेश किया था. जिसके बाद 92 साल की परंपरा खत्म हुई थी. वहीं, रेलवे बजट के आम बजट में विलय के बाद से हुई कई बड़ी घोषणाएं हुई हैं.

Budget 2021 Announcement : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ‘आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का ऐलान, कहा- हमारा मंत्र स्वस्थ भारत

Budget 2021 Announcement : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार मेड इन इंडिया ‘टैबलेट’ से पेश करेंगी आम बजट

Tags

Advertisement