Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Budget 2019 for Farmer: बजट 2019 में किसानों पर मोदी सरकार का फोकस, कहा- अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने की कही बात

Budget 2019 for Farmer: बजट 2019 में किसानों पर मोदी सरकार का फोकस, कहा- अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने की कही बात

Budget 2019 for Farmer: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज पेश कर दिया है. इस बजट में मोदी सरकार ने किसानों के लिए काफी कुछ योजानाएं लेकर आई है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में बड़ा निवेश करेगी.

Advertisement
Budget for Farmers
  • July 5, 2019 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.Budget 2019 for Farmer: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2.0 का पहला आज बजट पेश कर दिया. इस बार सरकार ने बजट को बजट ना कहकर ‘बही खाता’ करार दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि गांव, गरीब और किसान केंद्र बिंदू हैं. उन्होंने कहा कि उज्जवाला सौभाग्य योजना से देश को काफी फायदा हुआ है. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश करेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि हम अन्नदाता को ऊर्जादाता क्यों नहीं बना सकते. साथ ही भारत सरकार किसानों के साथ मिलकर बांस उत्पादन और टिंबर के जरिए नवीनीकरण ऊर्जा का उत्पादन करने पर भी जोर देगी. निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईज ऑफ डुईंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग किसानों के लिए भी लागू होगा.

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत 2019-20 से 2021-22 तक पात्रता रखने वाले लाभार्थियों को 1.95 करोड़ मकान बनाकर दिए जाएंगे. इनमें रसोई गैस, बिजली एवं शौचालयों जैसी सुविधा होगी. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कृषि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर में बड़े पैमाने पर निवेश किया जाएगा. सरकार किसानों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्राइवेट इंटरप्रिन्योरशिप को भी सपोर्ट करने जा रही है.

 

वित्त मंत्री ने कहा कि बदलते आर्थिक परिदृश्य के साथ गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ने वाली सड़कों का अपग्रेड करना महत्वपूर्ण है. इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के तहत अगले 5 वर्षों में 1,25,000 किलोमीटर सड़क की लंबाई बढ़ाने की योजना बनाई गई.

Nirmala Sitharaman Rail Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के रेल बजट 2019 में रेलवे की स्पीड बढ़ाने के लिए पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर जोर

India Union Budget 2019 Highlights Nirmala Sitharaman: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट 2019, बजट भाषण में किए ये बड़े ऐलान

Tags

Advertisement