Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बजट से पहले शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 150 तो निफ्टी 40 अंक ऊपर

बजट से पहले शेयर बाजार में दिखी तेजी, सेंसेक्स 150 तो निफ्टी 40 अंक ऊपर

वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंच चुके हैं और वह कुछ ही देर में आम बजट पेश करेंगे. हर किसी की नजर बजट पर है मगर बजट से पहले शेयर बाजार में काफी उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को बजट पेश होने से पहले शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक ऊपर और निफ्टी 40 अंक ऊपर है. दरअसल बजट से पहले सेंसेक्स 36 हजार अंकों के पार पहुंचा वहीं निफ्टी 11 हजार के आंकड़े को पार कर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
Stock Market Budget Share
  • February 1, 2018 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः कुछ ही देर में 2018-19 का आम बजट पेश होने वाला है. वित्त मंत्री अरुण जेटली संसद भवन पहुंच चुके हैं. हर किसी की नजर बजट पर है मगर बजट से पहले शेयर बाजार में काफी उछाल देखने को मिला है. गुरुवार को बजट पेश होने से पहले शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक ऊपर और निफ्टी 40 अंक ऊपर है. दरअसल बजट से पहले सेंसेक्स 36 हजार अंकों के पार तो निफ्टी 11 हजार के आंकड़े को पार कर कारोबार कर रहे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बैंकों से जुड़े शेयर मार्केट में शुरुआती घंटों में एक ओर एसबीआई, इंडसइंड बैंक, ऐक्सिस बैंक, यस बैंक, टीसीएस, अदानी पोर्ट्स और हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो आदि के शेयर बढ़त बनाकर कारोबार कर रहे हैं. दूसरी ओर सनफार्मा, मारुति, डॉक्टर रेड्डी भारती एयरटेल, एनटीपीसी आदि के शेयर्स में गिरावट देखी जा रही है. बताते चलें कि बुधवार को शेयर बाजार पर बजट का दबाव काफी देखने को मिला था. बजट पेश होने से एक दिन पहले सेंसेक्स 69 अंक टूटकर 36 हजार अंक नीचे बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 22 अंकों की गिरावट के बाद निफ्टी 11,027 पर बंद हुआ था.

गौरतलब है कि आज पेश होने वाले बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें हैं. जनता को उम्मीद है कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का यह पूर्ण बजट उन्हें काफी राहत देने वाला होगा. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस बार का बजट लोकलुभावन नहीं होगा. जो घोषणाएं की जा चुकी हैं, उन्हीं पर बेहतरी से काम करते हुए सरकार 2019 के चुनाव में उतरेगी. इस बजट की खास बात यह है कि पहली बार वित्त मंत्री अरुण जेटली आम बजट को हिन्दी में पेश करेंगे. सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार चाहती है कि इसके जरिए ग्रामीण जनसंख्या से सीधा जुड़ाव हो सके. ऐसा हुआ तो अरुण जेटली आजादी के बाद हिंदी में बजट भाषण देने वाले पहले वित्त मंत्री बन जाएंगे.

Union Budget 2018 Rail Budget: वित्त मंत्री अरुण जेटली आज पेश करेंगे रेल बजट, सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्रियों की सुविधाएं हो सकती हैं प्राथमिकता

Tags

Advertisement