Buddha Purnima: काशी और प्रयाग में श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, राज्यपाल और CM योगी ने दी शुभकामनाएं

नई दिल्लीः देश में आज बुद्ध पूर्णिमा का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर रहे हैं। काशी और प्रयागराज में गंगा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गंगा में डुबकी लगाने का सिलसिला अभी भी जारी है.

राज्यपाल और CM ने दी बधाई

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी आदित्यनाथ ने देश और प्रदेशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध का त्यागपूर्ण जीवन और सुंदर विचार पूरी मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श हमारे जीवन को रोशन करते रहें और हम सभी को शक्ति प्रदान करते रहें।

#WATCH | Prayagraj, UP: Devotees take holy dip and offer prayers at the confluence of River Ganga and River Yamuna on the occasion of Buddha Purnima. pic.twitter.com/pA7OGIg057

— ANI (@ANI) May 23, 2024

वहीं CM ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि महात्मा बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश संपूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है। वर्तमान में महात्मा बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर विश्व में शांति व सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है। महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा। सीएम ने कहा कि महात्मा बुद्ध की शिक्षा हम सभी को जीवन में धर्म का आचरण करने, नैतिक मूल्यों और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करती है।

यह भी पढ़ें –

Vaishakh Purnima 2024: पाना चाहते हैं सौभाग्य का वरदान, तो वैशाख पूर्णिमा पर करें गंगा चालीसा का पाठ

Tags

Buddha PurnimainkhabarLatest Varanasi News in HindiVaranasiVaranasi Hindi Samacharvaranasi news in hindi
विज्ञापन