BSPHCL Final Result: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में असिस्टेंट ऑपरेटर समेत अन्य 2050 पद के लिए निकाली गई भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in पर चयनित हुए सभी उम्मीदवारों के अपॉइंमेंट लेटर जारी कर दिए गए है.
पटना. Bihar State Power (Holding) Company Ltd Recruitment Result 2018: बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड पटना ने असिस्टेंट ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन, स्विच बोर्ड ऑपरेटर- II, टेक्नीशियन ग्रेड- IV के 2050 पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन कैंडिडेटों ने इन पदों के लिए परीक्षा दी हो, वे बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर सभी सफल हुए आवेदकों का अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया जा चुका है.
बताते चले कि बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड ने विज्ञापन संख्या 8/2018 के जरिए असिस्टेंट ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन, स्विच बोर्ड ऑपरेटर- II, टेक्नीशियन ग्रेड- IV पद के वैकेंसी निकाली थी. इन पदों के लिए परीक्षा नंवबर 2018 में आयोजित की गई थी. तीन और चार नंवबर को आयोजित हुई इस परीक्षा में हजारों कैडिडेटों ने परीक्षा दी थी. कैंडिडेट अपना परीक्षा परिणाम बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट पर जाकर चेक सकते है.
ऐसे चेक करें बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड भर्ती परीक्षा 2018 का रिजल्ट: (Bihar State Power (Holding) Company Ltd Recruitment Result 2018)
1. सबसे पहले आवेदन बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bsphcl.bih.nic.in पर जाएं.
2. बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के होमपेज पर साइट इंडेक्स के सेक्शन में छठें नंबर पर रिक्रूटमेंट न्यूज का लिंक दिया गया है.
3. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
4. नए पेज पर सबसे ऊपर में Offer of appointment of selected Candidates call for joining against ENN-08/2018 from 23.01.2019 to 25.01.2019 का लिंक दिया गया है.
5. इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पीडीएफ फोल्डर खुलेगा.
6. पीडीएफ फोल्डर में असिस्टेंट ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन, स्विच बोर्ड ऑपरेटर- II, टेक्नीशियन ग्रेड- IV पद के लिए सफल हुए सभी उम्मीदवारों को अपॉइंटमेंट लेटर दिया गया है.
7. अपॉइंटमेंट लेटरों के पीडीएफ फोल्डर में से आवेदक अपना अपॉइंटमेंट लेटर निकाल कर डाउनलोड कर लें.
8. अपॉइंटमेंट लेटर को प्रिंट करा कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर देखें अपना अपॉइंटमेंट लेटर – BSPHCL Final Result: