लखनऊ : लखनऊ : UP STF ने गुरुवार को गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. उसके साथ एक और शूटर गुलाम मोहम्मद को भी मारा गया है. बता दें, ये दोनों आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी थे. एनकाउंटर के बाद सूबे के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने STF की टीम को बधाई दी. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि विकास दुबे वाला कांड दोहराया गया.
बसपा सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट करते हुआ कहा कि अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद प्रदेश में अनेक प्रकार की चर्चाएं चल रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को जिस चीज की आशंका थी वे सच साबित हुई. मायावती ने ट्वीट में कहा कि एनकाउंटर की सच्चाई जनता के सामने आ सके इसलिए इसकी जांच उच्च स्तरीय होनी चाहिए.
AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. आगे कहा कि अगर लोगों को गोली से इंसाफ मिलने लगेगा तो न्यायपालिक में बैठे जज क्या करेंगे. अपराधियों को सजा देना कानून का काम है. वहीं बीजेपी के नेता कह रहे है कि जो हम कहते वे कर के दिखाते है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार झूठा एनकाउंटर कर लोगों को सच्चे मुद्दे से भटकाना चाह रही है. सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी वाले कोर्ट में विश्वास नहीं करते हैं. आज हुए और हाल ही में हुए एनकाउंटरों की गहनता से जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही जो भी दोषी हो उन्हें छोड़ा न जाए. अखिलेश ने कहा कि सही और गलत के फैसले का अधिकार सरकार का नहीं होता है.
पंजाब: अमृतपाल मामले में होशियारपुर पुलिस ने एक NRI को किया गिरफ्तार
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…