नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने के लिए मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा का गठबंधन हो गया. इस दौरान मायावती और अखिलेश यादव के कई फोटो भी सोशल मीडिया पर सामने आए. इन फोटो में एक नौजवान लड़का मायावती के साथ साए की तरह साथ दिखा. सिर्फ इस बार ही नहीं, इससे पहले भी कई बार यह नौजवान युवक मायावती के साथ नजर आ चुका है. जब इस बारे में पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह युवक मायावती के छोटे भाई आनंद का बेटा यानी उनका भतीजा है.
कुछ दिनों से सुर्खियों में छाए आनंद कुमार के बेटे आकाश ने लंदन से ग्रेजुएशन की है. जिसके बाद से ही वह भारत आकर अपनी बुआ यानी मायावती से राजनीति के पूरे गुर सीख रहे हैं. पिछले 2 साल से आकाश मायावती के साथ साए की तरह रहने वाले आकाश को बसपा में किसी भी पद की जिम्मादारी नहीं दी गई है. इसका एक कारण यह भी है कि जब मायावती ने अपने भाई आनंद बसपा का राष्ट्र उपाध्यक्ष घोषित किया तो उनकी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगा जिसके बाद आनंद को सभी पदों से मुक्त कर दिया गया और आकाश को भी अभी तक पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी नहीं दी गई है.
साल 2017 में जब सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा के बाद जब मायावती वहां पहुंची तो उनके साथ आकाश आनंद भी मौजूद थे. इसके बाद आकाश अपनी बुआ के साथ मेरठ रैली में भी नजर आए. हाल ही में 12 जनवरी को सपा-बसपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी आकाश वहां मौजूद रहे. वहीं जब मायावती ने 13 जनवरी को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की तो भी आकाश उनके साथ थे. अब आकाश पढ़े लिखे भी हैं और बुआ से पूरी राजनीति सीख भी रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या मायावती अपने बाद भतीजे आकाश को बीएसपी का नया चेहरा बनाने की तैयार कर रही हैं?
दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली दंगों के तीन आरोपियों को मैदान में उतारा जा सकता…
यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन में यह सेटिंग कैसे कर सकते हैं…
सामना ने लिखा है कि यह सबसे बड़ा रहस्य है कि आखिरी कैसे घंटे-डेढ़ घंटे…
सिमरन का शव उसके फ्लैट में फंदे से लटका मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में…
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक 34…
Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…