Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मायावती ने बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को पार्टी से निकाला, राहुल गांधी पर दिया था विवादित बयान

मायावती ने बीएसपी के नेशनल कॉर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को पार्टी से निकाला, राहुल गांधी पर दिया था विवादित बयान

मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने अपने नेशनल कॉर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. जयप्रकाश ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि उनकी मां सोनिया गांधी एक विदेशी महिला हैं.

Advertisement
mayawati
  • July 17, 2018 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ. बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) ने अपने नेशनल कॉर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को पार्टी से निकाल दिया है. दरअसल बीते सोमवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक विवादित बयान दिया था.  उन्होंने कार्य़कर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोध्त करते हुए कहा था कि राहुल गांधी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन सकते क्योंकि उनकी मां सोनिया गांधी एक विदेशी हैं और राहुल अपने पिता राजीव गांधी से ज्यादा अपनी विदेशी  मां जैसे दिखते हैं.

गौरतलब है कि जयप्रकाश ने कहा था कि ‘अगर राहुल गांधी राजीव गांधी पर चला जाता तो एक बार को राजनीति में सफल हो जाता लेकिन वो अपनी मां पर चला गया, वो विदेशी है.  मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि राहुल गांधी कभी भी भारतीय राजनीति में सफल नहीं हो सकता.’

उन्होंने कहा था कि इस समय की मांग है कि मायावती को देश की प्रधानमंत्री बनाया जाए. वे ही एक ऐसी नेता है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इरादों पर पानी फेरने का ताकत रखती हैं, वे एक दबंग नेता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयप्रकाश ने ये भी कहा कि मायावती कर्नाटक में एच़डी कुमारास्वामी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. जयप्रकाश ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीएसपी कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.

उन्होंने आगे कहा कि मायावती अब सिर्फ दलितों की नहीं बल्कि सभी की नेता बनकर उभरी हैं. ऐसे में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उनको प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मायावती जमीन से जुड़ी हुई नेता हैं जो कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 4 बार मुख्यमंत्री पद पर रह चुकी हैं. जयप्रकाश के बयान पर कांग्रेस के नेता पीएल पुनिया ने कहा था कि भारत में प्रधानमंत्री बनने का सपना कोई भी देख सकता है.

सरकारी बंगला बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुलायम सिंह यादव, मांगी दो साल की मोहलत

मॉब लिंचिंग पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- गोरक्षा के नाम पर भीड़ हिंसा की इजाजत नहीं, संसद बनाए कानून

Tags

Advertisement