Mayawati, Arvind Kejriwal Attacks Amit Shah Over SC Comments: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की नसीहत भरे बयान पर विपक्षी दलों ने भाजपा अध्यक्ष पर हमला बोल दिया है. आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष लोगों को कोर्ट के फैसले का उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने शाह पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा अध्यक्ष का यह बयान बेहद निंदनीय और सुप्रीम कोर्ट इस बयान पर संज्ञान ले. मायावती ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है.
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर फैसले पर नसीहत देने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर बवाल मच गया है. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर विपक्ष हमलावर दिख रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने अमित शाह की सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी को बेहद निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को भाजपा अध्यक्ष के इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह के बयान पर कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करने के लिए भड़का कर अराजकता फैला रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि आशा है कि सुप्रीम कोर्ट अमित शाह के बयान पर गौर करेगा.
गौरतलब है कि अमित शाह के इस फैसले पर बरसीं मायावती ने कहा है कि देश की सत्ता पर काबिज पार्टी के अध्यक्ष का ऐसा बयान दिखाता है कि लोकतंत्र खतरे में है. सुप्रीम कोर्ट को शाह के इस बयान पर जरूर संज्ञान लेना चाहिए. मायावती ने अमित शाह के इस बयान को सबरीमाला मामले में रोटी सेंकने का प्रयास बताया है. उन्होंने आगे बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब इन लोगों को मौका मिलता है, इन संवेदनशील मामलों को और ज्यादा बढ़ाने के प्रयास में रहते हैं. वहीं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी अध्यक्ष का यह बयान लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का उल्लंघन करने के लिए प्रोत्साहित कर अराजकता फैलाने वाला है.
बता दें कि शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नसीहत देते हुए कहा था कि सरकार और कोर्ट को ऐसे फैसले नहीं लेने चाहिए जिन्हें लागू ना करवाया जा सके या जो निर्णय आस्था से जुड़े हो. भाजपा अध्यक्ष ने यह बयान केरल के कन्नूर में पार्टी कार्यालय के उद्घाटन के बाद दिया था.