बसपा ने अमरोहा सीट पर इन्हें बनाया उम्मीदवार, 2019 में यहां से दानिश अली ने दर्ज की थी जीत

अमरोहा/लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि डॉक्टर मुजाहिद हुसैन मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं. वे पेशे से डॉक्टर […]

Advertisement
बसपा ने अमरोहा सीट पर इन्हें बनाया उम्मीदवार, 2019 में यहां से दानिश अली ने दर्ज की थी जीत

Vaibhav Mishra

  • March 8, 2024 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

अमरोहा/लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की अमरोहा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीएसपी ने डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें कि डॉक्टर मुजाहिद हुसैन मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं. वे पेशे से डॉक्टर हैं और उन्हें दो साल पहले बीएसपी की सदस्यता ली थी. डॉक्टर मुजाहिद की पत्नी बागेजहां गाजियाबाद के डासना की नगर पंचायत अध्यक्ष हैं.

बसपा में शुरू हुआ विरोध

बहुजन समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन रानी, नगीना के सांसद गिरीश चंद्र और पार्टी जिलाध्यक्ष सोमपाल सिंह की मौजूदगी में 7 मार्च (बृहस्पतिवार) को जोया में आयोजित एक कार्यक्रम में डॉक्टर मुजाहिद को प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया गया. वहीं, मुजाहिद हुसैन को उम्मीदवार बनाए जाने के ऐलान के बाद अमरोहा में बसपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया है. वे बाहरी प्रत्याशी घोषित करने पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं.

2019 में दानिश जीते थे

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दानिश अली ने जीत दर्ज की थी. उस वक्त वे बसपा और सपा के गठबंधन उम्मीदवार थे. इस चुनाव में यह सीट सपा गठबंधन में कांग्रेस पार्टी के खाते में है. माना जा रहा है कि कांग्रेस यहां से कुंवर दानिश अली को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकती है. वे लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

BSP Candidates List: बसपा कैंडिडेट्स की लिस्ट 15 मार्च को हो सकती है जारी, मायावती के पास पहुंचे ये नाम

Advertisement