लखनऊ। Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी में भी उम्मीदवार उतारने के बाद टिकट कटने के मामले सामने आने लगे हैं। इसी क्रम में मैनपुरी लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार गुलशन देव शाक्य का टिकट काट दिया गया है। बसपा ने मैनपुरी लोकसभा का टिकट बदलकर शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने गुलशन देव शाक्य को नामांकन करने से रोक दिया है। साथ ही गुलशन देव को बसपा ने लखनऊ बुलाया है।
बता दें कि मैनपुरी से भाजपा ने यूपी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को जयवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पर्चा दाखिल किया है। वहीं समाजवादी पार्टी से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं। डिंपल यादव यहां से आज नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे।
इस सीट से फिलहाल डिंपल यादव मौजूदा सांसद भी हैं। बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट को सपा का गढ़ माना जाता है। इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। अखिलेश यादव के परिवार की ही सदस्य तथा बीजेपी नेता अपर्णा यादव मैनपुरी में अपनी ही भाभी डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार कररही थीं। जहां उन्होंने डिंपल यादव के चुनाव हारने का दावा किया था।
समाजवादी पार्टी ने आम चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट रविवार को जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। हालांकि सबसे खास बात ये है कि इस बार सपा ने किसी भी सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं बदला है। सपा ने अपनी इस सूची में फूलपुर से अमरनाथ मौर्य, संतकबीरनगर से लक्ष्मीकांत, सलेमपुर से रमाशंकर राजभर, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा, डुमरियागंज से भीष्म शंकर, जौनपुर से बाबू सिंह कुशवाहा और मछलीशहर से प्रिया सरोज को अपना प्रत्याशी बनाया है।
अखिलेश यादव ने मुसलमानों के खिलाफ सीएम योगी को उकसाया, BSP नेता ने सपा पर बोला हमला
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…