लखनऊ. 23 मार्च को राज्यसभा चुनाव की समाप्ति के बाद शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान मायावती ने बसपा-सपा गठबंधन के बारे में एक बड़ा ऐलान किया. मायावती ने कहा कि राज्य सभा चुनाव परिणामों से बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा. मायावती ने सीधे तौर पर इशारों-इशारों में कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा.
मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीएसपी के साथ आने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके चेले की नींद उड़ गई. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा-बसपा की यह दोस्ती नहीं टूटेगी, बीजेपी चाहे कितनी भी खरीद फरोख्त कर ले. मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी अब अपनी नई रणनीति पर काम करेगी. बीजेपी की अराजकता जारी है. इसलिए लोकसभा उपचुनाव में बसपा ने सपा का समर्थन किया. मायावती ने गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि मैं बीजेपी और उनकी कंपनी से यह कहना चाहती हूं कि वह लोग चाहें तो कुछ भी कर लें, लेकिन बीएसपी और एसपी की दोस्ती नहीं टूटेगी. एक इंच मात्र का भी असर नहीं होगा.
लखनऊ में अपने आवास पर मायावती ने कहा कि बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने अपने प्रत्याशी को किसी भी कीमत पर जीत दिलाने की ठान ली. इसके लिए उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादा को भी तार-तार कर दिया. मायावती ने कहा कि हम बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे. बीएसपी उम्मीदवार को वोट करने के लिए माय़ावती ने विधायकों को बधाऑई देते हुआ कहा कि मैं उन सभी विधायकों के हिम्मत की बधाई देती हूं जिन्होंने बीजेपी के डर से क्रास वोटिंग नहीं की. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा के विधायकों को वोट डालने से रोका गया.
जया बच्चन की कीमत पर बसपा के भीमराव अंबेडकर को राज्यसभा भेजेगी अखिलेश यादव की सपा ?
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…