यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ औऱ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बाद गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इन सीटों पर सपा प्रत्याशी मैदान में हैं और बीएसपी ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इस उपचुनाव के लिए सपा बसपा 25 साल बाद एक साथ आए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कायम रह सकता है लेकिन मायावती ने इसका खंडन किया है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ आने की अटकलों की बीएसपी चीफ मायावती ने पुष्टि कर दी है. मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीएसपी फूलपुर उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार को समर्थन कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समर्थन सिर्फ इसी उपचुनाव तक सीमित है. उन्होंने कहा कि बीएसपी ने किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा बसपा के गठबंधन की खबरें झूठी और निराधार हैं.
मायावती ने कहा कि यूपी में हाल ही में अप्रैल 2018 में होने वाले राज्य सभा और विधान परिषद चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए सपा और बीएसपी के द्वारा एक दूसरे को वोट ट्रांसफर कर दिया जाता है तो ये कोई चुनावी गठबंधन नहीं है. मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी ने फूलपुर और गोरखपुर उप चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता बीजेपी उम्मीदवार को हराने के लिए वोट करेंगे.
गोरखपुर सीट सीएम योगी के सांसद पद से इस्तीफ़ा देने के बाद खाली हुई है तो फूलपुर सीट से यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सांसद थे. दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. बीएसपी ने उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इस खबर के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मायावती सपा की मदद से राज्यसभा जा सकती हैं. हालांकि इससे पहले वे लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी की तरफ से राज्यसभा जाने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर चुकी हैं. लेकिन उपचुनाव के इस गठबंधन से फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
UP mein haal hi mein Rajya Sabha aur Vidhan Parishad mein hone wale chunaav mein BJP ko harane ke liye SP aur BSP ke dwara ek dusre ko vote transfer kar diya jata hai toh yeh koi chunavi gathbandhan nahi: BSP Chief Mayawati pic.twitter.com/JLVHfmgBfs
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2018
I want to clarify that BSP has not allied with any political party. All rumors about BSP & SP alliance in UP for 2019 Lok Sabha elctions are false and baseless: Mayawati, BSP chief in Lucknow pic.twitter.com/xLggZDWijO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2018
गोरखपुर-फूलपुर उपचुनावः SP-BSP के साथ पर CM योगी का तंज- केले और बेर का कोई मेल नहीं
राहुल गांधी की अध्यक्षता के पहले चुनाव में त्रिपुरा और नगालैंड में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला