उत्तर प्रदेश में हाल ही में फूलपुर गोरखपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार पर बीएसपी चीफ मायावती ने जमकर तंज कसे. मायावती ने कहा कि बीजेपी इस हार को मामूली बता रही है लेकिन उसे यह सोचना चाहिए कि योगी आदित्यनाथ को निकाय चुनाव में भी अपने मठ पर करारी हार मिली थी.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यानाथ की सरकार का एक साल पूरा होने पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पीएम और सीएम पर जमकर हमला बोला. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि बीजेपी के नेता भी अब यह कहने लगे हैं कि गोरखपुर- फूलपुर उपचुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की करनी के कारण बीजेपी की लुटिया डूबी है.
गोरखपुर फूलपुर उपचुनाव की हार को बीजेपी द्वारा मामूली बताए जाने पर मायावती ने कहा कि शहरी निकाय चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी अपने मठ की सीट हार गए थे, क्योंकि वह सर्वसमाज में जनहित के रोजमर्रा के कार्यों में समय देने के बजाए धार्मिक कर्मकांडों में अपना समय देते रहे हैं. धन की कमी को विकास में रोड़ा बताए जाने पर भी मायावती ने बीजेपी को घेरा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से वादा किया था कि उनकी केंद्र सरकार प्रदेश में पैसे की कमी नहीं होने देगी, अब विकास के काम नहीं कर पा रहे तो कह रहें हैं हमारे पास पैसा नहीं है.
उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि बीजेपी के लोग चुनाव में कहते कुछ हैं और जीत के बाद करते कुछ और हैं. इसके साथ ही एक साल पूरा होने का जश्न मना रही योगी सरकार को मायावती ने आत्म चिंतन करने की सलाह दी. मायावती ने कहा कि इस तरह के जबरदस्ती के आयोजनों से हटकर बीजेपी सरकार को आत्म चिंतन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी बीजेपी के सहयोगी दल आवाज उठा रहे हैं, धीरे धीरे विधायक और मंत्री भी आवाज उठाएंगे.
People of state are expressing their anger towards BJP govt from time to time, In upcoming General elections, BJP will be in bad condition. Instead of celebrating one year of UP govt they should seriously do self introspection of their failures.This is my advice to them: Mayawati pic.twitter.com/Sr6jKy0PR7
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 19, 2018
बीजेपी मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, अमित शाह से बात करने के बाद ही दूंगा राज्यसभा चुनाव में वोट
इंडिया न्यूज मंच पर बोले अखिलेश- बीजेपी सबसे ज्यादा जातिवाद वाली पार्टी