मध्य प्रदेश के बैतूल से BSP उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत, स्थगित होगा चुनाव?

बैतूल/भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. आज (मंगलवार) दोपहर में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी, इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अशोक भलावी को बहुजन […]

Advertisement
मध्य प्रदेश के बैतूल से BSP उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत, स्थगित होगा चुनाव?

Vaibhav Mishra

  • April 9, 2024 7:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

बैतूल/भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अशोक भलावी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. आज (मंगलवार) दोपहर में उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की थी, इसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि अशोक भलावी को बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बैतूल लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. वे पिछली बार भी यहां से बीएसपी के टिकट पर ही चुनाव लड़े थे.

पेशे से सब्जी व्यापारी थे अशोक भलावी

बीएसपी नेता अशोक भलावी बैतूल के सोहागपुर गांव के रहने वाले थे. वे पेश से सब्जी व्यापारी थे. उनकी बहू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज दोपहर करीब 2 बजे भलावी ने सीने में दर्द की शिकायत की. इसके बाद उन्हें बैतूल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

कलेक्टर ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट

वहीं, बैतूल के कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि उन्होंने अशोक भलावी के मृत्यु से जुड़ी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी है. अब वहां से जैसे भी निर्देश मिलेंगे वैसी कार्रवाई की जाएगी. कलेक्टर ने बताया कि अब तक हुई चुनावी प्रक्रिया को स्थगित करके फिर से पूरी प्रक्रिया को दोहराया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

हमारा फैसला अटल… BSP का किसी के साथ नहीं होगा गठबंधन, मायावती ने साफ की तस्वीर

Advertisement