BSNL MT Telecom Operator Admit Card 2019: - भारतीय टेलीकॉम निगम मैनेजमेंट ट्रेनी एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बीएसएनएल मैनेजमेंट ट्रेनी एग्जाम के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नई दिल्ली. BSNL MT Telecom Operator Admit Card 2019: भारतीय टेलीकॉम निगम (BSNL) मैनेजमेंट ट्रेनी ऑपरेटर (MT) एडमिट 2019 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बीएसएनएल ने टेलीकॉम ऑपरेटर 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन अभ्यर्थियों ने बीएसएनएल टेलीकॉम 2019 के लिए आवेदन किया था वो विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय टेलीकॉम निगम (BSNL) द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी ऑपरेटर (MT) 2019 की परीक्षाएं 17 मार्च 2019 को आयोजित की जाएंगी. बीएसएनएल मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए एग्जाम कुल 450 नंबरों का होगा. बीएसएनएल ट्रेनी ऑपरेटर एग्जाम में टेक्निकल नॉलेज प्रश्नों के अलावा रिजनिंग के भी प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा 3 घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. एक प्रश्न 3 नंबर का होगा गलत प्रश्न पर 0.25 नंबर सही उत्तर में काट लिया जाएगा. बीएसएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in की मानें तो लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप डिस्कशन और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. भारतीय टेलीकॉम निगम द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 300 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बीएसएनएल ने इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2018 में जारी किया था.
BSNL MT Telecom Operator Admit Card 2019: भारतीय टेलीकॉम निगम मैनेजमेंट ट्रेनी एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
– भारतीय टेलीकॉम निगम मैनेजमेंट ट्रेनी एग्जाम 2019 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– ऑफिशियल वेबसाइट www.bsnl.co.in पर जानें के बाद BSNL MT Telecom Operator Admit Card 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने बाद अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
– भारतीय टेलीकॉम निगम मैनेजमेंट ट्रेनी एग्जाम 2019 एडमिट कार्ड (BSNL MT Telecom Operator Admit Card 2019) आपके सामने होगा. एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें, क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ सकती है.