Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • BSF Suspended Soldiers Tej Bahadur Son death: खराब खाने की शिकायत करने पर बर्खास्त हुए बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

BSF Suspended Soldiers Tej Bahadur Son death: खराब खाने की शिकायत करने पर बर्खास्त हुए बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

BSF Suspended Soldiers Tej Bahadur Son death: बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध परिस्थियों में हुई मौत से परिवार में फैला मातम. तेजबहादुर का परिवार हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जिले में रहता है. उनका बेटा दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रथम ईयर का छात्र था. दो दिन पहले ही वह अपने गांव गया था.

Advertisement
BSF Suspended Soldiers Tej Bahadur Son death Suspeted Who Copmlaint bad quality food in BSF
  • January 18, 2019 1:27 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: खराब खाने को लेकर विरोध करने वाले सेना से बर्खास्त किए गए बीएसएफ सैनिक तेज बहादुर यादव के बेटे की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है. तेज बहादुर की पत्नी ने जब ऑफिस से घर आकर देखा तो उनके बेटे की गोली लगी डेडबॉडी मिली. तेज बहादुर इस समय प्रयागराज अर्धकुंभ गए हुए हैं जबकि उनकी पत्नी शर्मिला बावल की औद्योगिक यूनिट में काम करती हैं . तेज बहादुर के पुत्र रोहित के सिर में गोली लगी  है. हालांकि पुलिस ने आत्महत्या की आशंका से भी इंकार नहीं किया है. तेज बहादुर का पुत्र रोहित दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीए प्रथम वर्ष का छात्र  था. दो दिन पहले ही रोहित मंहेंद्रगढ़ स्तिथ अपने गांव गया था.

गुरूवार को जिस समय यह घटना घटी उस वक्त तेज बहादुर की पत्नी शर्मिला अपने ऑफिस में थी जबकि उनका बेटा रोहित घर पर था. ऑफिस से आने के बाद शर्मिला  जब रोहित के रूम के पास गई तो दरवाजा अंदर से लॉक था. जिसके बाद शर्मिला ने बेटे को अवाज लगाई लेकिन बेटे ने कमरा नहीं खोला. इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. लेकिन पड़ोसियों के आने के बाद भी जब रोहित ने कमरा नहीं खोला तो शर्मिला ने मामले की सूचना पुलिस को दिया.

घटनास्थल पर पहुंची मॉडल टाउन पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अंदर रोहित की डेडबॉडी पड़ी हुई है. डेडबॉडी के बगल में रिवाल्वर रखी थी और पूरे बिस्तर पर खून के छीटे पड़े थे. पुलिस रिवॉलर की भी जांच कर रही है कि रिवॉलवर लाइसेंसी है या नहीं. तेजबहादुर का परिवार हरियाणा राज्य के महेंद्रगढ़ जिले के राता गांव में रहता है. तेज बहादुर 2017 में मीडिया की सुर्खियों में बन गए थे. उन्होंने बीएसएफ में सैनिकों को खराब खाना दिए जाने के खिलाफ अवाज उठाई थी जिसके बाद उन्हें नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था.

घर पहुंचे बर्खास्त बीएसएफ जवान तेजबहादुर, बोले- न्याय के लिए जाएंगे कोर्ट

इमेज बिगाड़ने के आरोप में BSF ने तेज बहादुर को किया बर्खास्त

Tags

Advertisement