BSF Seized 5 Pakistani Boats In Gujarat: गुजरात में शुक्रवार करीब रात 10 बजकर 45 मिनट पर बीएसएफ ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पांच पाकिस्तानी नाव जब्त की हैं. इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली. गुजरात के पाकिस्तानी सीमा से सटे हारामी नाला इलाके में बीएसएफ ने शुक्रवार करीब रात 10 बजकर 45 मिनट पर स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी मछुआरों की 5 नाव जब्त की हैं. पाकिस्तान से आईं ये नाव किसी तरह की नापाक साजिश भी हो सकती है. संदिग्ध नाव को देखते ही इलाके में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि सुरक्षाबलों के हाथ अभी तक किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लग पाई है.
अगस्त में भी पकड़ी गई थीं दो पाकिस्तानी नाव
बीते अगस्त में भी सीमा सुरक्षा बल ने कच्छ जिले से लगे हरामी नाला क्षेत्र से पाकिस्तानी मछुआरों की दो खाली नाव अपने कब्जे में ली थी. 25 अगस्त की सुबह बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त करते हुए इन दोनों नाव को जब्त किया था. इससे पहले मई महीने में भी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था.
क्या और कहां है हरामी नाला
हरामी नाला वॉटर चैनल भारत और पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ के सरक्रीक में पड़ता है. यह इलाका आम लोगों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित है जहां 24 घंटे आर्मी जवान निगरानी करते हैं. हरामी नाला इलाके में 8 किलोमीटर लंबा दलदल भी है. पिछले कुछ सालों से काफी संख्या में पाकिस्तानी मछुआरे इस क्षेत्र से होते हुए जल सीमा का उल्लंन करते हुए पकड़े जा चुके हैं.
Border Security Force, Gujarat: BSF seized 5 Pakistan
fishing boats during a special operation in Harami Nullah area y'day at about 2245 hours. A thorough search operation of the area has been launched&the search operation is still underway. Till now nothing suspicious recovered. pic.twitter.com/vfCS2k1Kso— ANI (@ANI) October 12, 2019
पानी के रास्ते ही देश में आए थे मुंबई हमले के आतंकी
साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के सभी आरोपी पाकिस्तान से पानी के रास्ते होते हुए भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने एक भारतीय नाव पर कब्जा भी किया और उसके चार सदस्यों को मार दिया और बोट के कप्तान से भारत ले जाने के लिए कहा. जिसके बाद मुंबई पहुंचकर 26 नवंबर की रात होटल ताज समेत कई जगहों पर हमला कर दिया.