BSF Seized 5 Pakistani Boats In Gujarat: बड़े हमले की साजिश कर रहे पाक आतंकी, गुजरात के हरामी नाला में बीएसएफ ने जब्त की 5 संदिग्ध पाकिस्तानी नाव, सर्च ऑपरेशन जारी

BSF Seized 5 Pakistani Boats In Gujarat: गुजरात में शुक्रवार करीब रात 10 बजकर 45 मिनट पर बीएसएफ ने स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पांच पाकिस्तानी नाव जब्त की हैं. इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

Advertisement
BSF Seized 5 Pakistani Boats In Gujarat: बड़े हमले की साजिश कर रहे पाक आतंकी, गुजरात के हरामी नाला में बीएसएफ ने जब्त की 5 संदिग्ध पाकिस्तानी नाव, सर्च ऑपरेशन जारी

Aanchal Pandey

  • October 12, 2019 5:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. गुजरात के पाकिस्तानी सीमा से सटे हारामी नाला इलाके में बीएसएफ ने शुक्रवार करीब रात 10 बजकर 45 मिनट पर स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी मछुआरों की 5 नाव जब्त की हैं. पाकिस्तान से आईं ये नाव किसी तरह की नापाक साजिश भी हो सकती है. संदिग्ध नाव को देखते ही इलाके में अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. हालांकि सुरक्षाबलों के हाथ अभी तक किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु हाथ नहीं लग पाई है.

अगस्त में भी पकड़ी गई थीं दो पाकिस्तानी नाव
बीते अगस्त में भी सीमा सुरक्षा बल ने कच्छ जिले से लगे हरामी नाला क्षेत्र से पाकिस्तानी मछुआरों की दो खाली नाव अपने कब्जे में ली थी. 25 अगस्त की सुबह बीएसएफ की पेट्रोलिंग टीम ने गश्त करते हुए इन दोनों नाव को जब्त किया था. इससे पहले मई महीने में भी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी नौका को पकड़ा था.

क्या और कहां है हरामी नाला
हरामी नाला वॉटर चैनल भारत और पाकिस्तान की सीमा से लगे कच्छ के सरक्रीक में पड़ता है. यह इलाका आम लोगों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित है जहां 24 घंटे आर्मी जवान निगरानी करते हैं. हरामी नाला इलाके में 8 किलोमीटर लंबा दलदल भी है. पिछले कुछ सालों से काफी संख्या में पाकिस्तानी मछुआरे इस क्षेत्र से होते हुए जल सीमा का उल्लंन करते हुए पकड़े जा चुके हैं.

पानी के रास्ते ही देश में आए थे मुंबई हमले के आतंकी
साल 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के सभी आरोपी पाकिस्तान से पानी के रास्ते होते हुए भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान आतंकियों ने एक भारतीय नाव पर कब्जा भी किया और उसके चार सदस्यों को मार दिया और बोट के कप्तान से भारत ले जाने के लिए कहा. जिसके बाद मुंबई पहुंचकर 26 नवंबर की रात होटल ताज समेत कई जगहों पर हमला कर दिया.

Pakistani Terrorists Enters India: मुंद्रा पोर्ट ने सुरक्षा सिक्योरिटी एडवाइजरी में हुई भूल सुधारी, पानी के जरिए पाकिस्तानी कमांडो नहीं आतंकी कर रहे भारत में घुसने की कोशिश

Al Qaeda Chief Asim Umar Dead: भारतीय उपमहाद्वीप अल-कायदा का प्रमुख, भारत में जन्मा असीम उमर अफगानिस्तान में मारा गया, चार साल पहले दी थी पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी

Tags

Advertisement