अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के […]
अमृतसर। पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. एक तरफ वो जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकवादियों की नई खेप भेज रहा है, वहीं दूसरी ओर पंजाब की सीमा से वो ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों को गिरा रहा है. इस बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 5 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. पाकिस्तानी ड्रोन से हेरोइन की खेप को भारतीय सीमा के अंदर गिराया गया था.
Punjab | Depth deployed troops of BSF heard the sound of a Pakistani drone & dropping by it. On searching, one big packet containing 5.260 kg heroin has been recovered near Rai village, Amritsar district: BSF Punjab Frontier pic.twitter.com/hhZt9zzeFc
— ANI (@ANI) June 9, 2023
बता दें कि इससे पहले 5 जून को बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था. इस ड्रोन से बीएसएफ ने 3 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद किया था. सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के अटारी बॉर्डर पर जिस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था, वह नशे की खेप पंजाब पहुंचाने आया था. अंतरराष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करते हुए जैसे ही ड्रोन भारत में आया बीएसएफ के जवानों ने तुरंत उसे मार गिराया. गौरतलब है कि मई महीने में सुरक्षाबलों ने 5 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.