नई दिल्ली. पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी भारतीय मुल्क की अंतरराष्ट्रीय सरहदों की हिफाजत में जुटे देश के अहम पैरा मिलिट्री फोर्स बीएसएफ को नई ताकत ( BSF Powers Increased ) मिली है. मंत्रालय ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा दिया है और अधिकारियों को सीमा के 50 किलोमीटर के दायरे में गिरफ्तारी और […]
नई दिल्ली. पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी भारतीय मुल्क की अंतरराष्ट्रीय सरहदों की हिफाजत में जुटे देश के अहम पैरा मिलिट्री फोर्स बीएसएफ को नई ताकत ( BSF Powers Increased ) मिली है. मंत्रालय ने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को बढ़ा दिया है और अधिकारियों को सीमा के 50 किलोमीटर के दायरे में गिरफ्तारी और तलाशी की ताकत भी दी गई है. बीएसएफ को सीआरपीसी, Passport Act and Passport (Entry to India) Act के तहत ये करवाई करने का अधिकार मिला है.
बता दें अब BSF को मजिस्ट्रेट के आदेश और वॉरंट के बिना भी अधिकार क्षेत्र के अंदर गिरफ्तारी और तलाशी अभियान जारी रख सकता है. इससे पहले सीमित दूरी तक ही BSF को सर्च ऑपरेशन का अधिकार था लेकिन यह दायरा अब 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया गया है.
असम, पश्चिम बंगाल और पंजाब की पुलिस की तर्ज पर BSF गिरफ़्तारी और चेकिंग कर सकती है. BSF के अधिकारी तीनों राज्यों से सटे बांग्लादेश और पाकिस्तान के बॉर्डर सिमा से 50 किलोमीटर के दायरे तक चेकिंग कर सकते है. इससे पहले यह दायरा 15 किलोमीटर तक था. इसके अलावा बीएसएफ नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, मणिपुर और लद्दाख में भी सर्च और अरेस्ट कर सकेगी.