भारत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, बीएसएफ ने 24 घंटे में मार गिराए एक दर्जन से अधिक पाक सैनिक

पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी की बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए बीएसएफ के जवानों ने 24 घंटों में एक दर्जन से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तान की ओर से आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में हुई गोलीबारी में एक महिला सहित दो नागरिकों की मौत हो गई थी.

Advertisement
भारत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, बीएसएफ ने 24 घंटे में मार गिराए एक दर्जन से अधिक पाक सैनिक

Aanchal Pandey

  • January 19, 2018 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगरः पाकिस्तान की ओर से पिछले हो रहे सीजफायर के उल्लंघन का बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. बीएसएफ के जवानों ने 24 घंटों में पाकिस्तान के दर्जन भर से ज्यादा सैनिक मार गिराए हैं. पाकिस्तान सैनिकों को मार गिराने के साथ ही बीएसएफ ने पाक के कई बंकर्स की भी तबाह कर दिए हैं. बता दें कि पाकिस्तान ने 24 घंटों में दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया था. शुक्रवार सुबर एलओसी पर जम्मे के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की थी. जिसका बीएसएफ के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

बीएसएफ ने पाकिस्तान के 17 सैनिकों को मार गिराया है. पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में एक महिला समेत दो नागरिकों की मौत हो गई थी. बता दें कि पाकिस्तान ने गुरुवार को भी सुबह पाकिस्तानी आर्मी ने आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी. इसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक दूसरा जवान घायल हो गया था.

इस घटना पर बीएसएफ के डीजी ने गुरुवार को कहा था कि बीएसएफ शुरुआत नहीं करती लेकिन जवाब देना हमें आता है. हेड कॉन्सटेबल ए सुरेश ने कहा था कि वह सैनिकों का बलिदान बेकार नहीं जाने देंगे. बीएसएफ के महानिदेशक के.के. शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थिति बहुत ही तनावपूर्ण है.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने आरएसपुरा और अरनिया सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन, 40 भारतीय चौकियों को बनाया निशना, 2 लोगों की मौत

बलूच नेता का सनसनीखेज खुलासा, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने कुलभूषण जाधव को ईरान से करवाया था अगवा, मुल्ला उमर को दिए थे करोड़ों रुपए

 

Tags

Advertisement