बिहार बोर्ड की 12वीं की स्टूडेंट कल्पना कुमारी ने बिहार बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग में कुल 434 अंक यानि 86.8% फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. इससे पहले कल्पना कुमारी ने सीबीएसई द्वारा आयोजित CBSE NEET 2018 को भी टॉप किया था. वहीं कॉमर्स में निधि सिन्हा ने टॉप किया है.
पटना. बिहार की बेटी कल्पना कुमारी ने सीबीएसई नीट 2018 (CBSE NEET 2018) टॉप करने के बाद बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में भी परचम लहराया है. कल्पना कुमारी ने 12वीं कक्षा के विज्ञान वर्ग में टॉप करने के अलावा संयुक्त रुप से ओवर ऑल परीक्षा को भी टॉप किया है. कल्पना कुमारी को 500 में से कुल 434 अंक मिले हैं. जबकि कॉमर्स वर्ग में निधि कुमारी ने टॉप किया है. उनके भी 434 अंक है. यानि कल्पना कुमारी और निधि सिन्हा ने कुल 86.8% फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
विज्ञान वर्ग में पहले स्थान पर कल्पना कुमारी 434 अंकों के साथ रही है. जबकि अभिनव और रुद्रेश प्रताप वर्मा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं. कॉमर्स (वाणिज्य) वर्ग में निधि सिन्हा ने टॉप किया है. उनके कल्पना कुमारी के बराबर अंक हैं. वहीं कला वर्ग में 424 अंकों के साथ कुसुम कुमारी ने टॉप किया है.
वहीं बिहार बोर्ड के टॉपर्स के लिए सरकार की ओर से पुरस्कार का ऐलैान किया गया है. तीनों वर्गों में पहले स्थान प्राप्त करने वालों को एक लाख और एक लैपटॉप का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं दूसरे और तीसरे स्थान वालों को 75 हजार और 50 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं चौथे और पांचवे स्थान वालों को 15 हजार और एक लैपटॉप दिया जाएगा.
इस साल बिहार बोर्ड की 12वी विज्ञान वर्ग का रिजल्ट 45 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 82 फीसदी और कला वर्ग का रिजल्ट 42 फीसदी रहा है. इस साल तीनों वर्गों में कुल 12,07,986 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. 12वीं की परीक्षाएं 1348 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
BSEB 12th result 2018: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित @bihar.board.ac.in
BSTC result 2018: GGTU ने जारी किया बीएसटीसी एंट्रेस रिजल्ट @ bstcggtu2018.com