BS Yediyurappa and Prakash Javadekar Corona Positive: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना पॉजिटिव

BS Yediyurappa and Prakash Javadekar Corona Positive: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार फिर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना पॉजिटिव हुए.

Advertisement
BS Yediyurappa and Prakash Javadekar Corona Positive: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कोरोना पॉजिटिव

Aanchal Pandey

  • April 16, 2021 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

कोरोना वायरस का कोहराम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं. कोरोना ने अपनी चपेट में कर्नाटक के मुख्यमंत्री को एक बार फिर ले लिया है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आठ महीने में दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव आए हैं. उन्हें सबसे पहले रमैया मेमोरियल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां से अब मणिपाल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. कोरोना रिपोर्ट आने से पहले सीएम येदियुरप्पा ने आज कोविड पर एक इमरजेंसी मीटिंग ली थी. यह मीटिंग उनके आवास पर हुई थी.

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा था कि अगर जरूरत पड़ती है तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है. वहीं सीएम ने कहा, ‘लोगों को सोचना होगा, खुद अपनी भलाई की खातिर. वे सावधानी नहीं बरतते हैं तो हमें कठोर उपाय करने होंगे. अगर जरूरत पड़ी तो हम लॉकडाउन लागू करेंगे.’

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी. प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए कहा- मैं आज कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. पिछले 2-3 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे कृप्या अपनी जांच करवा लें.

इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ भी इस वक्त कोरोना पॉजिटिव हैं. वो होम आइसोलेशन में रहते हुए प्रशासन की सभी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं. बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर देश में रिकॉर्ड 2 लाख 17 हजार 353 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. पिछले साल कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है

Dostana 2 Update: करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ से कार्तिक आर्यन को किया आउट

Pakistan Social Sites Down: पाकिस्तान में 3 बजे तक व्हाट्सऐप, फेसबुक सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बंद

Tags

Advertisement