तेलंगाना में सत्ता गंवाने वाली BRS ने की बंपर कमाई, 737 करोड़ मिले, खर्च किए सिर्फ 57 करोड़

नई दिल्ली: तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में बंपर कमाई है. पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी कमाई के मामले में देश की सबसे बड़ी रीजनल पार्टी बन गई है. बीआरएस ने 2022-23 में कुल 737 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि उसका खर्च 57.47 करोड़ रुपए […]

Advertisement
तेलंगाना में सत्ता गंवाने वाली BRS ने की बंपर कमाई, 737 करोड़ मिले, खर्च किए सिर्फ 57 करोड़

Vaibhav Mishra

  • July 20, 2024 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: तेलंगाना की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में बंपर कमाई है. पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी कमाई के मामले में देश की सबसे बड़ी रीजनल पार्टी बन गई है. बीआरएस ने 2022-23 में कुल 737 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि उसका खर्च 57.47 करोड़ रुपए रहा है.

खर्च के मामले में टीएमसी टॉप पर

वहीं, खर्च की बात करें तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) टॉप पर रही है. टीएमसी की कुल कमाई 333.45 करोड़ रुपए थी, जबकि उसने 181.1 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. बता दें कि एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, सभी राजनीतिक दलों को अपनी सालाना आय-व्यय की रिपोर्ट को आयोग को सौंपना होता है.

रीजनल पार्टियों में कमाई और खर्च

भारत राष्ट्र समिति- 737 करोड़ रुपये कमाई, 57 करोड़ खर्च
तृणमूल कांग्रेस- 333 करोड़ रुपये कमाई, 181 करोड़ खर्च
डीएमके- 214 करोड़ रुपये कमाई, 52 करोड़ खर्च
बीजेडी- 181 करोड़ रुपये कमाई, 9.98 करोड़ खर्च
वाईएसआर कांग्रेस- 74 करोड़ रुपये कमाई, 79 करोड़ खर्च

राष्ट्रीय पार्टियों में कमाई और खर्च

भाजपा- 2360 करोड़ रुपये कमाई, 1361 करोड़ खर्च
कांग्रेस- 452 करोड़ रुपये कमाई, 467 करोड़ खर्च
सीपीआईएम- 141 करोड़ रुपये कमाई, 52 करोड़ खर्च
आम आदमी पार्टी- 85 करोड़ रुपये कमाई, 102 करोड़ खर्च
बीएसपी- 29 करोड़ रुपये कमाई, 18 करोड़ खर्च.

यह भी पढ़ें-

तेलंगाना: BRS विधायक लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत, 10 दिन पहले एक्सीडेंट में बची थी जान

Advertisement