नई दिल्ली। पहली बार सांसद बनीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। बताया जा रहा है कि प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) का हिस्सा होंगी। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम सरकार को भेजा है।
कांग्रेस की ओर से जेपीसी के लिए जिन चार सांसदों को नॉमिनेट किया गया है, उनमें प्रियंका गांधी के साथ ही मनीष तिवारी, रणदीप सिंह सुरजेवाला और सुखदेव भगत सिंह शामिल हैं। वहीं, टीएमी ने साकेत गोखले और कल्याण बनर्जी का नाम भेजा है।
बता दें कि वन नेशन-वन इलेक्शन बिल को लेकर जल्द ही संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन होगा। मालूम हो कि इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि इस बिल को जेपीसी में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मीटिंग के दौरान जब यह बिल आया था, उस वक्त पीएम मोदी ने कहा था कि इसे जेपीसी को भेजना चाहिए।
गौरतलब है कि सरकार इस बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है, जिसकी वजह से वह बिल को चर्चा के लिए जेपीसी यानी जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजेगी।
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया जा रहा है कि वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पर होने वाली चर्चा में सभी राज्यों की विधानसभा के स्पीकर और देशभर के बुद्धिजीवियों को बुलाया जाएगा। इसके साथ ही आम लोगों की भी इस बिल पर राय ली जाएगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…