ससुराल में जीजा ने गोली मारकर की साली की हत्या, प्रेम-प्रसंग का मामला

नई दिल्ली। बिहार के बेगूसराय में जीजा ने साली के साथ चल रहे प्रेम-प्रसंग में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. वहीं हत्या के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि हमारी शुरुआती जांच में यह पता चला है कि दोनो के बीच प्रेम-प्रसंग था. इसी की वजह से जीजा ने अपनी साली की गोली मारकर हत्या की है.

बता दें कि यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर बिंद टोली नाम के गांव की है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बछवारा थाना क्षेत्र के चकमा दियारा के रहने वाले गोलू कुमार ने अपने सहयोगी के साथ रविवार की सुबह अपने ससुराल मल्हीपुर बिंदोली गांव पहुंचा. जहां उसने अपने ससुराल में शादीशुदा साली निशा कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्यारे जीजा के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा अपने सहयोगी के साथ भाग रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा. पीटने के बाद आरोपी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी जीजा के पास से कारतूस और पिस्टल बरामद किया।

6 साल पहले हुई थी साली की शादी

घायल हुए आरोपी जीजा को पुलिस वालों ने बेगूसराय के सदर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल में उसका इलाज पुलिस की निगरानी में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक निशा कुमारी की शादी 6 साल पहले मुंगेर में ही रहने वाले राकेश कुमार के हुई थी. हालांकि, यह हत्या किस कारण से हुई ये परिजन नहीं बता रहे हैं.

शराब के नशे में हमेशा रहता था जीजा

वहीं मृतक निशा कुमारी के परिजनों का कहना है कि आरोपी हमेशा शराब के नशे में रहता था. वो आज ही हमारे घर पहुंचा था जहां खाना बना रही निशा को उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस हत्या में शामिल उसके सहयोगी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने कही ये बात

सब इंस्पेक्टर प्रभु नारायण सिंह ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली की एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. हत्या के बारे में परिजनों ने हमें बताया कि इसके जीजा ने गोली मारकर हत्या की है. पुलिस ने आगे कहा कि अभी शुरुआती जांच में हमको पता चला है कि इन दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था.

Nidhi Kushwaha

Recent Posts

जल्द श्रीलंका दौरे पर जाएंगे PM मोदी, राष्ट्रपति दिसानायके का न्योता स्वीकारा

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…

7 minutes ago

बांग्लादेश के लिए कलंक है यूनुस! दिल्ली से ऐसी दहाड़ीं शेख हसीना, कांप उठा ढाका

भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…

11 minutes ago

इकरा हसन के विधायक भाई ने योगी की पुलिस को दौड़ाया, कैराना में महा-बवाल!

इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…

19 minutes ago

गावस्कर ने दिया गुरुमंत्र, सचिन ने दी सलाह, क्या अब चलेगा कोहली का बल्ला ?

क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…

26 minutes ago

UAE में होगा फीफा 2034 आयोजन, भारतीयों को लिए रोजगार का सुनहरा मौका, जानें कैसे उठाए लाभ ?

सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…

27 minutes ago