बोरिस जॉनसन: ब्रिटिश पीएम ने जीता विश्वास मत, पक्ष में पड़े 211 वोट

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन ने सांसदों का विश्वास मत जीत लिया है। अविश्वास प्रस्ताव में जॉनसन के पक्ष में 211 वोट पड़े, जबकि 148 सांसदों ने उनके खिलाफ वोट दिया। इसके चलते बोरिस जॉनसन की कुर्सी बच गई और वे प्रधानमंत्री बने रहेंगे। बता दें कि ब्रिटिश पीएम को सत्ता में बने रहने के लिए 180 वोटों की आवश्यकता थी। प्रधानमंत्री के खिलाफ 54 सांसदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। कंजरवेटिव पार्टी के 359 सांसद हैं। इनमें से 15 फ़ीसदी सांसद यानी 54 MP ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से नाराज थे। प्रधानमंत्री से नाराज चल रहे नेताओं में से सबसे आगे ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट का नाम है। हालांकि वोटिंग शुरू होने से पहले कंजरवेटिव पार्टी के कई सांसदों ने जॉनसन को अपना समर्थन दे दिया था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि जॉनसन ये वोटिंग जीत जाएंगे।

40 से ज़्यादा सांसद से थे नाराज

गौरतलब है कि डाउनिंग स्ट्रीट में जून 2020 में आयोजित एक जन्मदिन पार्टी में कोविड-19 लॉकडाउन संबंधी नियमों के उल्लंघन के आरोप को लेकर 40 से अधिक सांसदों ने जॉनसन के इस्तीफे की मांग की थी। यह मामला लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है और शीर्ष सिविल सेवक सू ग्रे के नेतृत्व में की गई जांच की विफलताओं को लेकर भी कई सवाल उठाए गए हैं।

12 महीने तक नहीं ला सकते को नया अविश्वास प्रस्ताव

कंजरवेटिव पार्ट के मौजूदा नियमों के तहत, जॉनसन की इस जीत के बाद अब वे अगले 12 महीने तक इस तरह के किसी अन्य अविश्वास प्रस्ताव का सामना नहीं करेंगे.

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

Boris JohnsonBritish PM Boris Johnsonconservative partyUK PM boris johnsonकंजरवेटिव पार्टीबोरिस जॉनसनबोरिस जॉनसन के खिलाफ अविश्वास प्रस्तावबोरिस जॉनसन ने जीता विश्वास मतब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
विज्ञापन