नई दिल्ली: बीते बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मशहूर डॉक्टर दिलीप महलानाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाज़ा गया. ये सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था जिस दुअरान इनफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और इंफोसिस फाउंडेशन की चैरपरसन […]
नई दिल्ली: बीते बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सपा संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और मशहूर डॉक्टर दिलीप महलानाबिस को मरणोपरांत पद्म विभूषण से नवाज़ा गया. ये सम्मान समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया गया था जिस दुअरान इनफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की पत्नी और इंफोसिस फाउंडेशन की चैरपरसन सुधा मूर्ति को भी समाजिक कार्यों के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
इस समारोह में सुधा मूर्ति अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची थीं. जिसमें उनकी बेटी और ब्रिटेन की फर्स्ट लेडी अक्षता मूर्ति भी शामिल हैं. हैरानी की बात ये है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की पत्नी होने के बाद भी इस दौरान अक्षता बेहद सादे तरीके से नज़र आईं. गौरतलब है कि इंफोसिस की सह-संस्थापक नारायण मूर्ति और लेखिका सुधा मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की पत्नी हैं. लेकिन पद्म सम्मान समारोह में उन्हें देखने वालों को शायद ही इस बात की भनक लगी होगी कि उनके आगे दुनिया के इतने बड़े देश की फर्स्ट लेडी खड़ी हैं.
दरअसल पद्म सम्मान समारोह में अक्षता मूर्ति बेहद सादगी भरे अंदाज़ में दिखाई दीं. ख़बरों की मानें तो पहले अक्षता एनआर नारायण मूर्ति के परिवार को अतिथियों के बीच वाली लाइन में बैठाया गया था. उन्हें पीछे वाली पंक्ति में जगह मिली थी. हालांकि जब इस बात की जानकारी सरकारी अधिकारियों को पड़ी तो उन्होंने अक्षता को सबसे आगे वाली पंक्ति की सीट पर शिफ्ट कर दिया. और तो और उन्हें विदेश मंत्री एस, जयशंकर के बगल वाली सीट दी गई. अक्षता की सीट के दूसरी तरफ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बैठे हुए थे. इसके अलावा अनुराग ठाकुर जैसे मंत्री भी इसी कतार में बैठे हुए थे.
समारोह से अक्षता का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह बेहद सादगी भरे अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. समारोह की शुरुआत और अंत में राष्ट्रगान बजाया गया तो अक्षता भी वेश मंत्री जयशंकर के बगल में खड़ी दिखाई दीं.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “