Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Brisbane Heat vs Perth Scorchers Dream 11 Prediction: ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, ड्रीम 11 प्रिडिक्शन, बेस्ट प्लेयर, मैच प्रिव्यू, टीम न्यूज और प्लेइंग इलेवन

Brisbane Heat vs Perth Scorchers Dream 11 Prediction: ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, ड्रीम 11 प्रिडिक्शन, बेस्ट प्लेयर, मैच प्रिव्यू, टीम न्यूज और प्लेइंग इलेवन

Brisbane Heat vs Perth Scorchers Dream 11 Prediction: ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच के बीच बिग बैश लीग में आज ब्रिस्बेनन के दा गाबा स्टेडियम में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. इस लीग में वैसे तो दोनों टीमें पीछे हैं लेकिन अपनी-अपनी जीत के लिए संघर्ष करेंगी और एक शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करेंगी.

Advertisement
ब्रिस्बेन हीट बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स की ड्रीम 11 प्रिडिक्शन, फोटो क्रेडिट ( Brisbane Heat and Perth Scorchers Twitter)
  • February 1, 2019 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Brisbane Heat vs Perth Scorchers Dream Dream 11 Prediction: बिग बैश लीग 2018-2019 में आज शुक्रवार को ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच ब्रिस्बेन के दा गाबा स्टेडियम में 48वां मैच खेला जाना है. इस लीग में दोनों ही टीमों के पास बेबतरीन बल्लेबाज और गेंदबाज हैं. बिग बैश लीग में अब तक 47 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है. बता दें कि बिग बैश लीग (Big Bash League) का इंतजार क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से करते हैं. बिग बैश लीग के इस सीजन की शुरुआत 19 दिसंबर 2018 को हुई है और यह 17 फरवरी 2019 तक चलेगा.

बिग बैश लीग (Big Bash League) में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स की परफॉर्मेंस को देखा जाए तो. इस लीग में ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 11 मैच खेले हैं जिसमें, टीम को तीन मैचों में जीत और सात मैचों में हार मिली है. इसके साथ ही पर्थ स्कॉर्चर्स टीम के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो बिग बैश लीग में इस टीम ने 11 मैच खेले हैं जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स को तीन मैचों में जीत और आठ मैचों में हार मिली है. बिग बैश लीग (Big Bash League) की पोइंट टेबल पर पर्थ स्कॉचर्स सबसे नीचे के नंबर पर काबिज है और ब्रिसबेन हीट इससे एक नंबर उपर हैं. मतलब ये दोनों टीम इस लीग में खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही हैं.

ब्रिस्बेन हीट: मैक्स ब्रायंट, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस लिन (कप्तान), जिमी पीरसन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, एलेक्स रॉस, जैक प्रेस्टिज, जोश ललोर, ब्रेंडन डॉगेट, मिशेल स्वेपसन, मुजीब उर रहमान, मैथ्यू कुह्नमैन, मैट कुह्नमैन रेंशाव

ब्रिस्बेन हीट (संभावित प्लेइंग इलेवन) : मैक्स ब्रायंट, ब्रेंडन मैकुलम, क्रिस लिन (कप्तान), जिमी पीरसन (विकेटकीपर), बेन कटिंग, जैक प्रेस्टिज, जोश ललोर, ब्रेंडन डॉगेट, मिशेल स्वेपसन, मुजीब उर रहमान, मैथ्यू कुह्नमैन

पर्थ स्कॉर्चर्स : कैमरन बैनक्रॉफ्ट (विकेट कीपर), शॉन मार्श, मिशेल मार्श ( कप्तान), एश्टन टर्नर, हिल्टन कार्टराइट, निक हॉब्सन, नाथन कूल्टर-नाइल, एंड्रयू टाई, मैथ्यू केली, जेसन बेहरेनडोर्फ, उस्मान कादिर, माइकल क्लिंगर, लियाम गुथरी

पर्थ स्कॉर्चर्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): कैमरन बैनक्रॉफ्ट (विकेट कीपर), शॉन मार्श, मिशेल मार्श ( कप्तान), एश्टन टर्नर, हिल्टन कार्टराइट, निक हॉब्सन, नाथन कूल्टर-नाइल, एंड्रयू टाई, मैथ्यू केली, जेसन बेहरेनडोर्फ, माइकल क्लिंगर

Tags

Advertisement