#BringBackAbhinandan and #Abhinandan Trends On Twitter: ट्विटर पर छाया अभिनंदन वर्तमान हैशटेग, यूजर्स ने की IAF विंग कमांडर को पाकिस्तान से सुरक्षित लाने की मांग

#BringBackAbhinandan and #Abhinandan Trends On Twitter: पाकिस्तान सेना द्वारा आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को कब्जे में लेने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर का आक्रोश देखने को मिला. ट्विटर पर #BringBackAbhinandan और #Abhinandan जैसे कई हैशटेग टॉप ट्रेंड में हैं.

Advertisement
#BringBackAbhinandan and #Abhinandan Trends On Twitter: ट्विटर पर छाया  अभिनंदन वर्तमान हैशटेग, यूजर्स ने की IAF विंग कमांडर को पाकिस्तान से सुरक्षित लाने की मांग

Aanchal Pandey

  • February 27, 2019 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी इतनी बढ़ गई है कि युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. आईएएफ पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान ने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर अभिनंदन को वापस लाने के लिए यूजर ने भारत सरकार पर दबाव बनाया और #BringBackAbhinandan जैसे हैशटेग ट्रेंड करने लगे. ट्विटर पर #Abhinandan और ब्रिंग बैक अभिनंदन जैसे कई हैशटेग टॉप ट्रेंड में हैं. बता दें पुलवामा टेरर अटैक के बाद भारत की ओर से एयर स्ट्राइक की गई जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया. शुक्रवार को पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट भारत में घुसने की कोशिश कर थे जिस इनगेजमेंट में भारत का मिग विमान गिर गया.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि जब तक भारत का पायलट वापस नहीं आ जाता पीएम मोदी को राजनीति से दूर रहना चाहिए. इसके अलावा एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि भारत के बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सही सलामत भारत सरकार वापस लाएं. बता दें बॉलीवुड भी इस मामले में साथ में नजर आया. अनुपम खेर, स्वरा भास्कर, निरमत कौर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर समेत कई सितारों ने कमांडर को सुरक्षित भारत लाने के लिए ट्विटर किए.

https://twitter.com/mrprasunthakur/status/1100777420485885958

https://twitter.com/Ketty36372777/status/1100777404681711616

https://twitter.com/Lexstudiossum/status/1100777302021922816

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पिता भी जबांज जवान रहे हैं. उनके पिता भी एयर फोर्स में देश की सेवा दे चुके हैं. अभिनंदन वर्तमान तमिलनाडू के चेन्नई के रहने वाले हैं. बता दें शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पकड़ने के बाद एक वीडियो भी जारी किया था जिसे कुछ घंटो बाद पाक ने डिलीट कर दिया था.

Tags

Advertisement