नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विनेश ने दावा किया है कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच और WFI के अध्यक्ष ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। इन आरोपों पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ये खिलाड़ी ओलंपिक पदक विजेता हैं। उनके पदक जीतने में मेरा भी सहयोग है। बता दें कि विनेश समेत 30 पहलवान दिल्ली के जतंर-मंतर पर बुधवार से धरना दे रहे हैं।
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ओलंपिक के बाद इन्होंने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और सब सरकार की स्कीमों का फायदा ले रहे हैं। जब बात राष्ट्रीय प्रतियोगिता की आती है तो इन सबकी तबीयत खराब हो जाती है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इनकी तबीयत सही हो जाती है। अभी फेडरेशन ने निर्णय लिया था कि चाहे कोई भी विजेता हो उसे नेशनल खेलना ही होगा, अगर वे बीमार है तो उसका मेडिकल दें।
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने आगे कहा कि स निर्णय से सरकार को अवगत करा दिया गया था। जो लोग नेशनल लड़ कर आ रहे हैं अगर हम उन्हें बाहर कर देंगे और जो नेशनल लड़ कर नहीं आ रहे हैं उन्हें कैंप में ले लेंगे तो दूसरों के साथ अन्याय होगा। ये पॉलिसी इन्हें पसंद नहीं आई। इसीलिए ये धरना दे रहे हैं।
पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं। बृजभूषण ने आगे हा कि एक उद्योगपति मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विनेश को जान से मारने की धमकी मिली है तो उन्होंने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…
गोवा में एक होमस्टे मालिक ने हाल ही में अपने मेहमानों के साथ अपना भयावह…
बीआर आंबेडकर के मुद्दे पर बीजेपी अब विपक्ष खासकर कांग्रेस को तगड़ा जवाब देने की…
एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर किया…
भारत और चीन के राजनयिक संबंधों के अगले साल 75 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इससे…
मंगलवार को मुरादाबाद के स्टेडियम रोड पर तबला वादक अहमद खान थिरकवा की प्रतिमा लगाई…