धरने पर बैठे पहलवानों पर भड़के बृजभूषण सिंह, कहा- 'उनके पदक जीतने में मेरा भी सहयोग'

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। विनेश ने दावा किया है कि लखनऊ में राष्ट्रीय शिविर में कई कोच और WFI के अध्यक्ष ने महिला पहलवानों का शोषण किया है। इन आरोपों पर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ये खिलाड़ी ओलंपिक पदक विजेता हैं। उनके पदक जीतने में मेरा भी सहयोग है। बता दें कि विनेश समेत 30 पहलवान दिल्ली के जतंर-मंतर पर बुधवार से धरना दे रहे हैं।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तबियत खराब हो जाती है

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ओलंपिक के बाद इन्होंने एक भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया और सब सरकार की स्कीमों का फायदा ले रहे हैं। जब बात राष्ट्रीय प्रतियोगिता की आती है तो इन सबकी तबीयत खराब हो जाती है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में इनकी तबीयत सही हो जाती है। अभी फेडरेशन ने निर्णय लिया था कि चाहे कोई भी विजेता हो उसे नेशनल खेलना ही होगा, अगर वे बीमार है तो उसका मेडिकल दें।

पॉलिसी पसंद नहीं आई, इसीलिए धरना दे रहे हैं

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने आगे कहा कि स निर्णय से सरकार को अवगत करा दिया गया था। जो लोग नेशनल लड़ कर आ रहे हैं अगर हम उन्हें बाहर कर देंगे और जो नेशनल लड़ कर नहीं आ रहे हैं उन्हें कैंप में ले लेंगे तो दूसरों के साथ अन्याय होगा। ये पॉलिसी इन्हें पसंद नहीं आई। इसीलिए ये धरना दे रहे हैं।

आरोप सही साबित होने पर फांसी चढ़ने को तैयार

पहलवानों के आरोपों पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ने कहा कि इनमें कोई सच्चाई नहीं है। अगर मेरे खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक भी मामला साबित होता है तो मैं फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा लेकिन सीबीआई या पुलिस की जांच के लिए तैयार हूं। बृजभूषण ने आगे हा कि एक उद्योगपति मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विनेश को जान से मारने की धमकी मिली है तो उन्होंने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Tags

indian wrestlers protestindian wrestlers protest at jantar mantarjantar mantar wrestlers protestWrestler Protestwrestler protest against wfiwrestler protest in delhiWrestlers protestwrestlers protest against wrestling federation of indiawrestlers protest at jantar mantarwrestlers protest in delhiwrestlers protest in new delhiwrestlers protest jantar mantarwrestlers protest latest newswrestlers protest newswrestlers protest on jantar mantar
विज्ञापन