नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पहलवानों के बीच एक बार फिर से बयानबाजी शुरु हो गई है। पहलवानों ने एक बार फिर से बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला है। बता दें कि भाजपा सांसद सिंह ने कहा था कि पहलवानों के पास यौन उत्पीड़न को लेकर कोई सबूत नहीं है। […]
नई दिल्लीः भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पहलवानों के बीच एक बार फिर से बयानबाजी शुरु हो गई है। पहलवानों ने एक बार फिर से बृजभूषण शरण सिंह पर हमला बोला है। बता दें कि भाजपा सांसद सिंह ने कहा था कि पहलवानों के पास यौन उत्पीड़न को लेकर कोई सबूत नहीं है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान पर पहलवानों ने पलटवार किया है। बजरंग पुनिया ने एक्स पर लिखा कि महिला पहलवानों का शोषण करने वाला दूसरों को शीशा दिखा रहा है। बृजभूषण सत्ताधारी दल से नहीं होते तो इसकी सारी पोल पट्टी खुल चुकी होती। सत्ता के संरक्षण में कुश्ती संघ पर कब्जा कर तुमने जो किया है, वो खेल के अध्यायों में काले अक्षरों में लिखा जाएगा।
इसके अलावा विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिला है लेकिन तुम चिंता मत करो, तुम्हारों जैसे अत्याचारी के दिन भी एक दिन आएगा। अभी तो तुम सरकार के संरक्षण में कुश्ती पर कब्जा जमाए बैठे हो और पीड़ित पहलवानों को आंखे दिखा रहे हो। उन्होंने कहा कि यकीन रखना महिला पहलवान तुम्हारा हिसाब जरुर लेंगी। महिला पहलवान महिलाओं के रेडिकल आंदोलन से भी बहुत कुछ सीख रही है।
भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप को लेकर कहा था कि कोई सबूत नहीं है। आरोप लगाने वाले पहलवानों ने सुबह कुछ और शाम को कुछ कहा। आरोप झूठे हैं ये जानते हुए भी राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और प्रियंका गांधी जंतर मंतर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों को न्याय मिला था लेकिन राजस्थान की महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस की महिला नेताओं का मौन होना दुर्भाग्यपूर्ण है।